Prachi Thapan   (अंदाज ए अदा 🖊)
1.0k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 29 January 2018


read more
Joined 29 January 2018
8 SEP AT 14:21

"हम अक्सर दूसरों को दोष देते हैं कि हमारे कर्म बिगाड़ दिए,
पर अपने ही मुँह को दोष नहीं देते कि उसने क्या कह दिया।
अगर यही हिसाब देखा जाए,
तो जब पेट खराब होता है,
तो उसमें भी मुँह का नहीं,
लोगों का ही दोष होना चाहिए।"

-


27 AUG AT 7:07

ज़िंदगी के सफ़र में, तुम हमसफ़र हो मेरे,
हर खुशी और हर ग़म में, साथ हो तुम मेरे।
कभी राहों में उलझूं, तो सहारा बन जाना,
मेरे हमसफ़र, बस तुम यूँ ही साथ निभाना।

-


27 AUG AT 7:03

जब आपके अपनों का साथ हो तो, जैसे किसी बच्चे को उसका पसंदीदा खिलौना मिल गया हो।

-


27 AUG AT 6:59



आए जब गणेश,
मन में हर्ष भरे।
सब विघ्न हरे,
सुख-शांति पसरे।

मोदक का भोग,
लड्डू का प्रसाद।
मूषक पर सवार,
करते हर काम।

सब देवों में प्रथम,
सबसे बड़े भगवान।
हर संकट दूर करे,
दे सबको वरदान।

गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
जब भी नाम लो,
खुशियाँ घर आए।

---

-


14 JUL AT 12:14

जब चाय सिर्फ थकान मिटाने का नहीं, बल्कि नए रिश्ते जोड़ने का एक ज़रिया बन जाती है।

जिसकी हर एक एक चुस्की के साथ साथ रिश्तों में भी एक मिठास घुल जाती है।

-


14 JUL AT 12:02

जब फिसलती रेत ने वक्त के पहिए के रुख एक बार फिर मेरी तरफ मोड दिया ।

-


14 JUL AT 11:54

"If you aim to reach a significant place in this world, time teaches you that dedicating time to yourself is paramount."

-


13 JUL AT 17:16


ज़िन्दगी के तय किए कठिन सफ़र मिटाना मुश्किल है
यही सफ़र हमारे वर्तमान और भविष्य को बनाते है
इसलिए तो .....
हम बुरे वक्त को कभी भूल नहीं पाते है।

-


13 JUL AT 17:10


जो मुझे याद दिलाता है, मुझे मेरे बचपन का जुनून,
कागज की कश्ती को जबरदस्ती पानी में तैराना,
जब आंगन में पानी भरे जाए, तो छप छप कर नहाना,
बारिश होते ही वो स्कूल की जल्दी छुट्टी हो जाना,
मम्मी से गरम गरम पकौड़ों की फरमाइश लगाना
सच.......
बारिश में छिपा है ये सुकून, जो मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है।

-


9 JUL AT 16:57


ये इश्क़ है, क्या चीज़, इक बार चखा दो
इस जाम को तुम ज़रा नजरों से पिला दो
नशा तेरे होने का मेरी रूह में समा दो।

-


Fetching Prachi Thapan Quotes