ये इश्क़ है, क्या चीज़, इक बार चखा दो
इस जाम को तुम ज़रा नजरों से पिला दो
नशा तेरे होने का मेरी रूह में समा दो।-
Insta @ Live_in_tales
read more
बात तो सच है एक पुरुष को इस दुनियां में लाने से लेकर उसे काबिल बनाने और बनाए रखने के पीछे सिर्फ और सिर्फ स्त्री का हाथ होता है,
लेकिन........
वो पुरुष हमेशा अपने अहंकार के चलते इस बात की अहमियत को भूल जाता है कि शक्ति के बिना शिव अधूरे और सीता के बिना राम कभी ना हो पूरे, इसलिए जीवन में स्त्री को अगर अहमियत ना दोगे तो तुम भी रहोगे आधे अधूरे।-
मन चाहता है कि मैं बन परिंदा, इस खुले आसमान की सैर कर आऊं
मन चाहता है कि मैं इक आज़ाद परिंदे सी, बेख़ौफ़ हो जाऊं
लेकिन.......
जब कभी भी देखती हूं उस पिंजरे को तो, फिर ये मन यही कहता है मुझसे,
तेरी और इस परिंदे की तो, बस इक ही कहानी है,
ये पिंजरे में कैद परिंदा और तू समाज की बेड़ियों में जकड़ी, घर की उस चार दिवारी में कैद रानी है।-
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
यह कविता आपको जीवन में संघर्ष और प्रयास के महत्व को समझने में मदद करेगी। याद रखिए, असफलता सिर्फ एक सीढ़ी है सफलता की ओर!
-
"जब इरादे मजबूत हों, तो रास्ते आसान हो जाते हैं, क्योंकि मंज़िल खुद ब खुद करीब आने लगती है"
-
"हर सुबह एक कोरा पन्ना है; यह आप पर निर्भर करता है कि आप उस पर कौन सी नई कहानी लिखते हैं।"
-
ओ प्यारे बदल, तू क्यों है उदास?
क्या खो गया तेरा नीला लिबास?
बरसा दे पानी, बुझा दे ये प्यास,
ले आ खुशियाँ, कर दे उजास।-
"आसान तो कुछ भी नहीं होता,
पर जब दिल से ठान लो,
तो नामुमकिन भी एक दिन
तुम्हारा रास्ता पूछने लगता है।"
-