Prachi Singhal   (@prS...✍️)
1.1k Followers · 719 Following

read more
Joined 16 June 2018


read more
Joined 16 June 2018
1 AUG 2024 AT 12:06

In this cruel world, we're shamed beyond measure,
For striving to be virtuous, we face displeasure,
The wicked walk with pride, their heads held high,
While the righteous suffer, and tears fill their eyes.

-


28 NOV 2022 AT 21:20

जब स्कूल जाते थे बस्ते का वजन उठाना मुश्किल था,
अब कमाते है जिम्मेदारियों का वजन उठाना मुश्किल है,
केसे पल में सब बदल जाता है,
बेफिक्र जिंदगी से फिक्र की राह मे मुड़ जाता है,
हर समय खुश रहते थे जब,
अब खुश रहने की केवल एक वजह ही ढूंढता रह जाता है,
वक्त के चक्र से कोई नहीं बच पाया,
ना पहले जैसे सपने है ना पहले जैसा माहौल,
किस करवट मोड ले ये जिंदगी की राह अगले पल
कोई नहीं जान पाया!!

-


25 JUN 2022 AT 21:04

शब्दों की आवाज कहीं गुम सी गई है
सोच की समझ कही खो सी गई है
आंखे देखती है ये दुनिया के तोर तरीके
मानो दिल की मिठास ओझल सी हो गई है
देख कर भी सब अनदेखा करने का दिल करे
मानो सच्चाई से वाकिफ ना होने की फितरत सी हो गई है
भाग रहे है कदम हर झकम से दूर
मानो मरहम ना लगाने की आदत सी हो गई है
अजनबी सी जिंदगी लगने लगी है
मानो अपनो के बीच पहचान गुम सी गई है
आत्मविश्वास की डोर टूटने लगी है
मानो खुदसे भागने की मजबूरी सी हो गई है।।।।

-


21 MAY 2022 AT 20:11

Person who can't see,
makes you able to see the most beautiful world through inner self,
Person who can't speak,
Makes you feel the most special through gestures,
Person who can't listen,
Makes you listen the most valuable words in life..
Just a change in perspective makes every human life worthy or worthless..

-


8 MAY 2022 AT 19:59

मां मैं शब्द हूं तो तू सार है
मैं आकार हूं तो तू कलाकार है
मैं विचार हूं तो तू मार्ग है
मैं मुस्कान हूं तो तू खुशी है
मैं सितारा हूं तो तू साया बन आसमान है
मैं उदास हूं तो तू उम्मीद की चमक है
मैं भटकी हूं तो तू सही दिशा सी बनी है
मैं आगे बड़ी हूं तो तू हिम्मत बन हमेशा खड़ी है
मेरे हर ख्वाब को सच में बदला तूने है
कभी कठोर बनी कभी नर्म बनी
मेरी खुशी के लिए अपना हर गम पीछे छोड़ती रही
मैं अंश हूं तेरी मगर मेरी पूरी दुनिया तू है
डरती हूं तेरे बिन एक भी पल काटने से
क्योंकि इतना निस्वार्थ प्यार कभी कोई नही कर पाएगा मुझसे।।

-


17 APR 2022 AT 21:59

खूबसूरती दिखाता आइना भी
टूटकर खंजर का काम कर जाता है,
कैसे यकीन करले फिर उस चेहरे का
जो पल में रंग बदल जाता है,,
खूबसूरत दुनिया दिखाने वाली आंखे भी
नशे में दरिंदगी फैलाती है,
कैसे यकीन करले फिर आंखों का
जो पल में खरा सोना पल में विनाशी बन जाती हैं,,
मीठी बोली बोलते लफ्ज भी
जरा सी अहम को ठेस पहुंचते ही खरे हो जाते हैं,
कैसे यकीन करले फिर उन लफ्ज़ों का
जो एक पल में आपके दूसरे पल किसी ओर के कहलाते है,,
जब दिल की खूबसूरती मापना इतना आसान नही इस दुनिया में अब,
फिर कैसे इश्क के दावे इतनी आसानी से कर जाते है सब।।

-


24 MAR 2022 AT 22:05

You can't explain everything to everyone but what you can do is connect with one person who understand you your whole life that's matter!!

-


21 MAR 2022 AT 20:52

सोचा था सब संभल जायगा,
अटूट कोशिशों के बाद से उजाले का मंजर नजर आएगा,
मगर सबर कर कर के रातें गुजर गई,
दो पल की खुशी के साथ गम भी लौट आया,
नसीब तो देखो जरा सही राह चुनने पर भी वक्त की मार साथ ही लाया!!

-


23 JAN 2022 AT 22:57

जभी समझ आती है जब वो लम्हा बीत जाए,
जरा मुड़कर देखो , जान जाओगे की क्या खोया है और क्या पाया है इस जमाने में।

-


20 JAN 2022 AT 15:34

अभी तो कदम बड़ाना शुरू किया है,
ना जाने कितने पन्ने लिखने बाकी है,
अभी तो दिया लेकर चले है,
सितारों की महफिल में चांद बनना बाकी है।।

-


Fetching Prachi Singhal Quotes