Prachi Singh   (प्राची की दुनियां)
6 Followers · 10 Following

Joined 5 September 2019


Joined 5 September 2019
9 DEC 2022 AT 22:11

एक बेवजह सी वजह है तुझे चाहते रहने मैं
वरना अगर हिसाब करने बैठूँ
तो नुक़सान ही मेरे हाथ आएगा

-


15 DEC 2021 AT 11:56

ज़िन्दगी की परेशानियां रोज उलझा रही हैं।
चाय के साथ रोज सुलझा रहे हैं।

-


30 OCT 2021 AT 17:46


मेरी जिंदगी में तुम अदृश्य की तरफ मौजूद हो
-- दूरी में बहुत दूर जैसे
-- जिंदगी में 'न' कि बिंदी जैसे
-- इश्क़ का आधा 'श' जैसे
-- इंतज़ार में 'आ' की आधी मात्रा के जैसे

-


26 OCT 2021 AT 23:45

साहिब
एक शायर की अधूरी मोहब्बत हूँ मैं।
मयखनो में नहीं उसके शब्दों में हूँ मैं।।

-


8 SEP 2021 AT 13:58

में जिंदगी में लड़ना चाहती हूँ, लड़ती रहूंगी
लड़ते वक़्त गिरना भी जानती हूँ
लेकिन गिरके हारना नहीं जानती
मैं फिर खड़ा होउंगी ये जानती हूं
में फिर लड़ूंगी ये भी जानती हूँ
एक दिन जीत जाऊँगी
ये तो जानती ही जानती हूँ

-


8 SEP 2021 AT 13:23

हर समय चहकने वाले इंसान का मौन हो जाना
बेइंतहा दर्द की पराकाष्ठा है

-


9 AUG 2021 AT 11:00

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ,
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला..

-


21 JUL 2021 AT 10:40

खो गयी हूँ..इन रास्तो में कही,
जहाँ से वापसी भी मुमकिन नही,
ना कोई चेहरा अपना सा लगता है,
ना कोई रास्ता पहचाना सा..!!

-


8 JUN 2021 AT 0:51

जिसे ज़िंदा लाश बनाना हो।
उसे जहर नहीं बस इश्क़ की मीठी गोली खिला दो।

-


30 MAY 2021 AT 22:27

वो भी मुझे बहुत चाहता है... खैर छोड़ो,
पाकिस्तान भी कश्मीर को चाहता है... मिला क्या।।
🥀💥

-


Fetching Prachi Singh Quotes