हर पल खुशियों से भरा है?
इसका जवाब तेरे चिंतन में छुपा है।
हर पल खुशियों से भरा है।
नज़रिया बदल,
खुशियों से भरा पल कही बाहर नही तेरे ही भीतर छुपा है।
हर पल खुशियों से भरा है।
नज़रिया बदल,
हर गम में कुछ अच्छा छुपा है।
हर खुशी का जवाब तेरे चिंतन में छुपा है।-
जब तुम्हारी जरूरत थी,
तुम नही थे।
पर ना होकर भी हर पल साथ थे।
जरूरी नही पास होकर ही साथ दो,
कभी कभी दूरियों में भी तुम्हारा साथ है।-
In the arms of night
I could sleep peacefully like a child,
hiding everything in it's darkness.-
कठिन है रास्ता पर हौसलो की उड़ान है।
नामुम्किन तो कुछ भी नहीं पार करना,
ये तो बस मंजिल को पाने का एक छोटा सा रास्ता है।
कितना ही कठिन क्यों न हो, आखिर मंजिल को पाना है।-
It's okay to sometimes feel lonely and enjoy the company of self...
-
TEACHER
Thinking always about every child.
Escaping from them is not a choice.
Always present for children at any time
Calmness is what always they portray
Hectic is their shedule everyday.
Eventhen they are ready for every new challenges in their way.
Repaying their debt is not any easy way.-
As long as you stay in my sight,
there is a state of peace in my mind-
Poetry is the best way to communicate thoughts without actually speaking....
-