घिरा है हजारों सवालों से
उलझा है सब जवाबो में
कहता कि सब जानता है
फिर पता नहीं क्या खोजता है-
Live to leash the unleashed!
Instagram: mind_n_thoughts
सुबह कभी ना मुस्कुराई,
बस कुछ पंछी चहक उठे
और आसमान खिला...
हमारा बिखरना देख
तुम कभी ना मुस्कुराए,
बस कुछ यारो ने ठहाके लगाए
और दुनिया वाले ने बोल सुनाए...-
just leave myself free
let myself go around
let myself see the world
let myself express clearly
let myself stay real to myself-
You finally made it...
I always was proud of you,
yet here I got another excuse,
to hold a bit more pride for you.-
जब तोड़ना ही था...
साथ चलना क्या जरूरी था
जब छोड़ जाना ही था...
जीवन में आना क्या जरूरी था
जब चला जाना ही था...-
जो सब मुस्कुराते सहती हैं,
जो बिन कहे सब समझती हैं...
एक मां ही तो है
जो तुम्हारी खुशी में तुमसे ज्यादा खुश होती हैं,
जो तुम्हारी छोटी सी खरोंच पर भी आंसू बहा देती हैं...
एक मां ही तो है
जो सब जानती हैं
फिर भी तुम्हारी बात मानती हैं...-
Restless days
Emotionless talks
Senseless feelings
And a stressful thought-
the sudden disappearance,
the sudden loneliness,
the sudden distance,
the sudden demise,
the sudden pain.-
तब-तब तेरा ही ख्याल आता है।
पता नहीं कलम कहा जाती है,
पर हम तेरी यादों में खो जाते है।-