देखनी है तो सीरत देखो,
किसी की सूरत पर न जाओ तुम।
पहनावा चाहे कैसा भी हो,
किसी को कपड़ों से न पहचानो तुम।
वाणी से पहले व्यवहार देखो,
वाणी पर बाण न चलाओ तुम।
पैसा हाथ का मैल कहा,
किसी को पैसों से न तोलो तुम।
व्यक्ति में छुपे टैलेंट को देखो,
किसी को नंबर से न आंकों तुम।
दिल तो यारों दिल है न,
उसके दिल में झांको तुम।
@rw.pj.✍️— % &-
ए खुदा! तेरे बनाए पुतलों👪ने,
तुझको ही बांट😒 दिया।
किसी को अल्लाह🛐,
किसी को राम🕉️,
किसी को महावीर🙏 नाम दिया।
@rw.pj.✍️— % &-
जब हम अपने गमों को पन्नों पर लिखने लगे...!!
लोग शायरी समझ उस पर भी वाह वाह करने लगे...!!
@rw.pj.✍️— % &-
हार मानकर बैठने से अच्छा है,
एक कोशिश तो कर सकते हैं।
हो सकता है ये एक कोशिश,
हमारी मंजिल की चाबी हो।
@rw.pj.✍️— % &-
सब कुछ गवां कर भी,
सच्चाई से अनजान थे..!!
हमें बर्बाद करने वाले,
हमारे अपने मेहमान थे..!!
@rw.pj.✍️— % &-
गुजारिश जिंदगी से थी
थोड़ा ठहरने की,
लेकिन वो भी जल्दी में थी
गुजर गई।
@rw.pj.✍️— % &-
कहते हैं इंसान की पहचान,
उसके चेहरे से होती है!!
लेकिन यहां तो हर चेहरे,
के पीछे शैतान ही छुपा है!!
@rw.pj.✍️— % &-
बहुत कुछ आता था,
पहले एक आने में,
वो भी क्या दिन थे,
जब चवन्नियां चलती थी,
किसी जमाने में।
@rw.pj.✍️— % &-
कौन कहता है भगवान
नही मिल सकते।
अरे मीरा जैसी भक्ति
करके तो देखो।
@rw.pj.✍️— % &-
कुछ पाने की लगन और,
कुछ करने का जुनून है,
तो मेहनत भी रंग लाती है,
देखो उस चिड़िया को,
जो तिनका तिनका जोड़कर,
अपना आशियाना बनाती है।
@rw.pj.— % &-