यूं किस्मत ऐसी हमारी मिली
जो तुम ना मिलो तो सांसे हारी मिली-
तुम भागीरथी सा बहकर आओ
मैं अलकनंदा बन जाऊ
फिर तुझमें मिलकर अपना एक देवप्रयाग बनाऊ
कुछ यूं पवित्र प्रेम हो हमारा पिया
खोकर एकदूसरे के प्यार में पवित्र गंगा हो जाऊ-
अनदेखी रहो में चलना है मुझे
मेरी हाथो में अपना हाथ दे
जिंदगी मेरा साथ दे......
-
सपनो में मुलाकात हो ही जाती है
मगर तेरी यादें तेरे पास बुलाती है
ना जाने कब ख़तम होगी
हमारी ये दूरिया ....
तेरी यादें अब हर रात रुलाती है-
वो गुलाब तो आज भी
पन्नो में छिपा है
थोड़ा मुरझाया सा
मेरे इश्क़ की तरह....
-
अच्छे लगने लगे है
ये खामोशियाँ भी
अब हर किसी को जवाब देने का
सिलसिला खत्म हो गया-
की मै तुम्हे अब याद नही करती
बस फ़र्क इतना है कि
तुमसे मिलने कि फ़रियाद नही करती-
ये दोस्ती के दिन भी हर साल आयेंगे
पर तेरी मेरी डोर तो हर पल जुड़ी है
तुम मेरे mentor, भाई, दोस्त,
Inspiration, teacher सब बन गए
जब मुझे तुम्हारी जरूरत थी ......
From weakness to strength
From nothing to something
तुम हमेशा मेरे पीछे खड़े थे
बिना बोले ही.....
I will always greatful for the
Hope you given to me❤
Happy friendship day my dear bhai
-