Prabhu Tripathi अम्बेडकरनगरी   (✍ Pπabhu अम्बेडकरनगरी ✍)
340 Followers · 74 Following

read more
Joined 19 March 2018


read more
Joined 19 March 2018


तेरा गुस्सा जायज है____मेरे दोस्त
पर तेरा रूठना मुझे खलता बहुत है।
🥺🥺🥺

-



कोई क्या ही जान पायेगा मेरे दिल का दर्द
मैं हर एक शख्स से मुस्कुराते हुए मिलता हूं ।।

-



वो घर का बेरोजगार लड़का, फिर
सबकी नजरों से गिरता चला गया...

-



जिंदगी में बस तेरी ही कमी हैं

-



सब के सब बेवफ़ा निकले

-



तुम सिर्फ मेरी हो के रहना...
मैं तुम्हारे सारे नखरे उठा लूंगा।।

-



हनुमान जी तो थे ही कलयुग मे, मजा तो तब आएगा
जब हम सब के राजा राम अपने सिंहासन पे बैठेंगे ।।

अब तक तो संभल रखी हैं अयोध्या, आगे भी संभाल लेंगे
आप कुछ दिन आराम कीजिएगा भगवन, अपने महलों में

क्या धूप, क्या छाव, क्या रात, क्या दिन अब इंतजार नहीं भगवन,
अब विराजेंगे अपने महलों में , एक अरसा बीत गया भगवन देखा नही सिंहासन

कठिन समय खतम् हुआ भगवन, अब दुश्मन भी जयकार करेंगें
ऐसे हैं मेरे राजा राम जो सब भक्तो का कल्याण करे ।।

तो बोलो जय श्री राम 🚩🚩

-



टूटता जा रहा है मोहब्बत से यकीन
यार अब कोई, मेरा नही हो सकता है ।

-



बस जात का______मसला हैं साहब
वरना पसंद वो मुझे आज भी बहौत हैं।

-



सिर्फ तारीखें बदल रही हैं मेरी जान
न दिन बदलेगा और न ही_____लोग
कल भी लोग मतलब से याद करते थे
और आगे भी____________करते रहेंगे
Happy New Year

-


Fetching Prabhu Tripathi अम्बेडकरनगरी Quotes