Prabhat Singh Rajput   (प्रधान)
2.2k Followers · 1 Following

।। जय श्री महाकाल राजा ।।
ll समाजसेवक ll
Joined 4 November 2018


।। जय श्री महाकाल राजा ।।
ll समाजसेवक ll
Joined 4 November 2018
19 AUG 2020 AT 7:58

मेरी हालतें बीमार का तू ज़िक्र ना कर
तू अपनी ख़ैर मना मेरी फ़िक्र ना कर

-


25 APR 2020 AT 12:43

मां का नाम लिखकर एक ग़ज़ल बना रहा हूं मै ,
हां एक असल खुदा की शक़ल बना रहा हूं मैं l

उसने उपवास रखा है मेरे लिए कई बार ,
उसी के हिस्से की बची रोटियां खा रहा हूं मैं ।।

-


5 OCT 2020 AT 22:24

ll caption ज़रूर पढ़े ll

-


24 JUN 2020 AT 22:39

she hung the moon ,
scattered the stars
and brought sunlight for me .
still you question ,
why do i call her my life

-


27 MAY 2020 AT 10:14

वो काजल सिर्फ मेरे लिए लगाती थी

और फिदा उसपे सारा ज़माना हो जाता था

-


23 MAY 2020 AT 23:50

इक मोहब्बत एब काफी है ज़िन्दगी बर्बाद करने को ,

मै बरसो से फिर रहा हूं खुद को आज़ाद करने को ।

-


22 MAY 2020 AT 0:33

मुझे खामोश देख कर
वो क्या सोचता होगा ..

मैं तो लिख लेता हूं ,
वो आंसू कहा रोकता होगा ?

-


13 MAY 2020 AT 13:31

दरिया का डर मुझे, वो खुद को लेहर मानती है ,
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है,
मेरे छुपाने पर हर बात पहचानती है,
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है,
मेरी हर खामोशी को वो आपना मानती है,
मेरे दाटने पर थोड़ा बुरा जरूर मानती है,
मेरी हर एक खुशी की बूंद को वो पहचानती है,
यारो एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है।

-


6 MAY 2020 AT 15:11

I HAVE FRIENDS WHO HATE ME, TALK SHIT ABOUT ME, THEN THEY SEE ME AND SHOW ME
" RESPECT "

-


28 APR 2020 AT 17:59

बड़ा ही मासूम है उसका इश्क़
बेशुमार है मगर छुपा कर रखा है
उतने ही मासूमियत से हर पहर देखती है मुझे
और बिना कुछ बोले चली जाती है ।।

-


Fetching Prabhat Singh Rajput Quotes