किसी के इतने करीब जाना मेरे लिए बड़ी बात थी
तू साथ होकर भी साथ नहीं है भला ये कैसी बात थी
तुने जिस तरीके से कइयों के दिल तोडे़ है
उसे देखकर लगता है मुझे छोड़ना तेरे लिए कौन सी बड़ी
बात थी 🖤🙃-
😈IPL team - Mumbai Indians ❤️�... read more
तेरी किस्मत पर हो रहा है अफ़सोस मुझको
तेरा नया आशिक सुनाता है मेरी लिखी शायरी तुझको
जब मेरे साथ थी तब मेरी एक ना सुनी
अब अपने आशिक के मुहं से सुनना रोज मुझको-
शहर छोड़ दिया है तुने मगर 😊
पर देख हम आज तेरी गली से गुजरे है
और कब तक रोऊ तेरी मोहब्बत में मै
मेरे घर में ही मेरे हजार मसले हैं 🖤-
क्या सच मुच छोड़ गई हो मुझे बस इतना बता दो
अगर ऐसा है तो कोई आकर मेरा गला दबा दो 🖤
और उसने कहा है वो खुश हो जाएगी मेरी मौत की खबर सु़नके ❤
यार अब देख क्या रहे हो उसके खुशियों के लिए मुझे जिंदा जला दो 😍-
शायद इसलिए भी नहीं आते अब मेरे पास लोग
किसी को पसंद नहीं आते ये उदास लोग 🥺🖤-
दिल नही कर रहा अब जीने को
कोई जहर ही ला दे अब मुझे पीने को।
आंख ऐसी लगे की फिर सुबह आंख ना खुले
थोड़ा तो सुकून मिले अब मेरे सीने को 🖤-
तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी ,
मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रही हो तुम..🖤.-
तू मेरे सामने लगती है जो शुभम के गले...
मैं बुरा मानता थोड़ी हूँ.. मग़र लगता है... 🥲🖤-
अधूरी मोहब्बत गुनाह थोड़ी हैं साहब,
जाम आधा भी हो, तो नशा पूरा देता है...🖤-
उसे सीने से लगाकर कितनी अच्छी नींद आती है
कितना सुकून भरा है मेरे इन तकियों में 😔— % &-