prabhat Kumar   (Prabhat)
278 Followers · 89 Following

read more
Joined 15 June 2020


read more
Joined 15 June 2020
20 JUL 2023 AT 8:15

किसी के इतने करीब जाना मेरे लिए बड़ी बात थी

तू साथ होकर भी साथ नहीं है भला ये कैसी बात थी

तुने जिस तरीके से कइयों के दिल तोडे़ है

उसे देखकर लगता है मुझे छोड़ना तेरे लिए कौन सी बड़ी

बात थी 🖤🙃

-


20 JUL 2023 AT 8:03

तेरी किस्मत पर हो रहा है अफ़सोस मुझको

तेरा नया आशिक सुनाता है मेरी लिखी शायरी तुझको

जब मेरे साथ थी तब मेरी एक ना सुनी

अब अपने आशिक के मुहं से सुनना रोज मुझको

-


24 JUN 2023 AT 23:13

शहर छोड़ दिया है तुने मगर 😊

पर देख हम आज तेरी गली से गुजरे है

और कब तक रोऊ तेरी मोहब्बत में मै

मेरे घर में ही मेरे हजार मसले हैं 🖤

-


18 MAY 2023 AT 23:36

क्या सच मुच छोड़ गई हो मुझे बस इतना बता दो

अगर ऐसा है तो कोई आकर मेरा गला दबा दो 🖤

और उसने कहा है वो खुश हो जाएगी मेरी मौत की खबर सु़नके ❤

यार अब देख क्या रहे हो उसके खुशियों के लिए मुझे जिंदा जला दो 😍

-


18 MAY 2023 AT 23:03

शायद इसलिए भी नहीं आते अब मेरे पास लोग

किसी को पसंद नहीं आते ये उदास लोग 🥺🖤

-


15 MAY 2023 AT 22:47

दिल नही कर रहा अब जीने को
कोई जहर ही ला दे अब मुझे पीने को।
आंख ऐसी लगे की फिर सुबह आंख ना खुले
थोड़ा तो सुकून मिले अब मेरे सीने को 🖤

-


4 APR 2023 AT 12:55

तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी ,

मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रही हो तुम..🖤.

-


20 MAR 2023 AT 14:27

तू मेरे सामने लगती है जो शुभम के गले...

मैं बुरा मानता थोड़ी हूँ.. मग़र लगता है... 🥲🖤

-


26 JUN 2022 AT 0:55

अधूरी मोहब्बत गुनाह थोड़ी हैं साहब,
जाम आधा भी हो, तो नशा पूरा देता है...🖤

-


26 MAY 2022 AT 12:44

उसे सीने से लगाकर कितनी अच्छी नींद आती है
कितना सुकून भरा है मेरे इन तकियों में 😔— % &

-


Fetching prabhat Kumar Quotes