Prabhat Kiran   (PrabhatKiranDeewaniशायरा)
1.2k Followers · 59 Following

read more
Joined 25 December 2019


read more
Joined 25 December 2019
24 MAR AT 23:26

काश की! जहन से उतर जाए वो
कर दे खाली मेरे दिल के मकान को
उम्र भर दूंगी दुआएं उसको मैं किरण
हो जाए मेरी रूह से जुदा अब वो

होली की शुभकामनाएं!

-


22 MAR AT 21:43

ए काश की तू फकीर हो जाए मेरी तरह
जोगी बन के
गली गली फिरे रांझा की तरह
तू भी है अधूरा और रह गई मैं भी अधूरी
क्या मिल गया तुझे मुझसे दूर रह कर
मैं तो ना दुनिया की रही ना रब की रही
तू ही मेरी दुनिया और तू ही रह गया "किरण दीवानी" का रब बन कर
ये जिस्म का क्या मिल जाता है
मिट्टी में हर जन्म में
मैं तो तेरी हूं सदा से ,
कब तक रहेगा तू अनजान बनकर
क्या फायदा तेरा,
जो तूने किस्मत ही न बदली तेरी मेरी
किया क्या तूने ,
जब नाव डूबो दी किनारे लाकर
मेरी थी कुछ मजबूरी ,
पर तेरी क्या थी मजबूरी
क्यों तोड़ गया तू रिश्ता
मुझे मोड़ पर छोड़कर
किसी का क्या गया
बस अधूरे रह गए हम दिनों

-


11 MAR AT 16:31

पत्ते सारे टूट टूट कर ..
बिखरे रहे है पतझड़ में जैसे
ऐसे ही कुछ टूट रहा है मेरे भीतर
खुद से खाली हो गई हूं मैं जैसे

डूबते सूरज की रोशनी सी हो गई मैं...बस
नाम की रह गई हूं "प्रभात किरण" जैसे

कह नहीं पाती हूं अब जो कुछ कहना है
कोई नहीं सुनने वाला मेरा मेरे जैसे

कब से मिट जाने को उतावली हूं मैं
अटकी पड़ी है सांसे मेरी डोर के जैसे

मौन भी हूं और बेचैन भी हूं क्या कहूं मैं
तड़प रही हूं स्वयं बिन मैं चातक के जैसे

-


10 MAR AT 20:57

रोना चाह कर भी रो नहीं सकते
अब इससे ज्यारा मजबूरी भी क्या होगी

-


10 MAR AT 20:48


गम की सलाखों में
कैद मेरी हंसी थी
मेरी आंखों में नमी और
लबों पर हंसी थी

-


10 MAR AT 20:47

दर्द का समंदर,
आंसू का दरिया
अब कुछ नहीं
बचा जीने का जरिया

-


10 MAR AT 20:41

दर्द का फसाना जला डालो
मिटा दो खुद को तन्हाई में
लगाकर आग दिल की चाहतों को
डुबो दो खुद को तन्हाई में

-


10 MAR AT 20:38

मेरा दर्द, मेरे आंसू और मेरी तनहाई
सबको मिली हंसी मुझे उदासी रास आई


-


3 MAR AT 20:53

राधा होना कितना मुश्किल रहा होगा!!

Read full in caption.

-


2 MAR AT 21:58

बेवजह यूंही हम लिख लिया करते हैं
यह जिंदगी है जनाब जी लिया करते हैं
फरेब ही फरेब है यहां हर जगह यारों
दुनिया में संभल के यहां जीया करते हैं

-


Fetching Prabhat Kiran Quotes