Prabhat Kiran   (PrabhatKiranDeewaniशायरा)
1.2k Followers · 68 Following

read more
Joined 25 December 2019


read more
Joined 25 December 2019
7 MAY AT 15:01

ना कोई पूजा विधान
ना ऊत्सव की अरदास
रहे पुनित चरन निवास
माँ मिले पावन मुस्कान
हे ममतामयी चरन वंदना
सर पर तव कंपित हाथ
तूम्हारी गोद में जीवन पाया
मां !तूने ही चलना सिखाया
क्या काँटे! क्या फूल!
क्या बिकट भवजंजाल!
प्यार का सागर तेरा आँचल,
लहर जैसे सागर रत्न प्रकाश
राम कभी तो श्याम नृसिंह परशुराम
अवतरण के कारण
बने बाल तुम्हारे धाम
तू रेवा की निर्मल धारा
गंगा यमुना पावनकारा
हे चरणों में सुख मेरा
खेल सकल संसार
तू ही पार अपार
माँ जीवन आधार

-


7 MAY AT 10:28

"Happy birthday to my beloved Guru Maa,
the epitome of sacrifice, austerity, and valor.
Your life is a testament to the power of dedication and love. May your birthday be a celebration of your selfless spirit, and may we continue to bask in the warmth of your guidance and love."

-


5 MAY AT 21:12

She,"सुनो! बिछड़ना मत
क्योंकि पुनर्जन्म जैसा कुछ नहीं होता"
He,"अगर पुनर्जन्म नहीं होता है
तो तुमने खो दिया है,मुझे अनंतकाल के लिए"
She,"हां! सच है कि खो दिया है तुमको अनंतकाल के लिए
कयोंकि पुनर्जन्म नहीं होता मोक्ष होता है
जो हमारा हो गया है
अब जिस्म से जुदा होकर एक हो जाना है"

-


1 MAY AT 21:26

एक झीना सा परदा है
मेरे और खुदा के बीच में
ना जाने "किरण दीवानी"
कैसे इस पर्दे को हटाया जाए

-


8 APR AT 17:51

करते है लोग एकता
आजकल शायद इसलिए
जिंदों को गिराते है,
मुर्दों को उठाने के लिए

-


8 APR AT 17:41

दिखावे की मोहब्बत खत्म कर दी उसने
दिल में जो नफरत है ,
सरेआम कह दी उसने
शायद उसे मालूम हो गया है
हम सच्चे जज्बातों की कद्र करते है

-


8 APR AT 17:35

मासूम इंसानों के चेहरों से
खुदा का नूर टपकता है
क्योंकि वो शरारतें करते हैं
साजिशें नहीं करते

-


12 MAR AT 20:35


"शून्य हूं मैं!
हां! एक रिक्त हूं मै!"

Read full in caption

-


19 FEB AT 19:31

सबकी कहानी में एक किस्सा होता है
किस्सा दर्द और आंसू से भरा होता है
होठों पर फीकी सी मुस्कान होती है

आंखों में नमकीन पानी भरा होता है
सबसे छुपाना भी मुश्किल होता है
और सबको बताना भी मुश्किल होता है
ये जिंदगी भी अजीब है यारों
महफिल में हंसकर तन्हाई में रोना होता है
"दीवानी शायरा" तू क्या जाने कैसे
कैसे दिल का ज़ख्म छुपाना होता है

-


15 FEB AT 8:39

प्रेम भी समुद्र मंथन की तरह है,रत्नों के साथ हलाहल विष ...
...भी निकलता है ,
तो पीना पडता है।

-


Fetching Prabhat Kiran Quotes