इश्क़ जरुरी तो नही , बस करना पड़ता है
कभी कभी तो अपने से भी लड़ना पड़ता है।।
खलनायक बच जाता है कभी किसी कहानी में
एक कहानी में नायक को भी मरना पड़ता है ।।-
.
.
.
.
.
.
तो ये 'दोस्ती' भी साजिश ही है
Dehradun❤
बहुत दौड़ चुका हुँ इस जमीन पे अब
दो गज भर आसमां पर चलने तो दो
मैं कभी दुनिया बदलनी नही चाही
बस मुझे मेरा खुद का ढंग बदलने तो दो
पर कई दफा कतरे जा चुके है मेरे
अब एक उड़ान उँची भरने तो दो
उन लहरो को देखा है मैने दूर से
कभी किनारे समुंदर के उतरने तो दो-
एक कटु सत्य ये भी है मर्द के लिये कितनी कहावते बन जाये की मर्द स्त्री के जिस्म से प्रेम करता है
परंतु फिर भी आज तक किसी स्त्री ने किन्नर से प्रेम नही किया ।
-
लड़का " जिम्मेदार " बनकर पैदा होता है
और लड़की " जिम्मेदारी " बनकर ।।
-
अजीब से शक्स है हम तुम भी ,
"तू दिल से नही बताता "
"और मैं दिल की नही बताता"-
अगर हो सके तो मुझे एक पल की खुशी उधार देना 🏚
मेरे अच्छे दोस्त हो ना ? इस दफा मेरे गमो का भी कर्ज उतार देना !🥀-
"जब बात बिगड़ने लग जाये तो रिश्ता छोड़कर बात सम्भाल लेनी चाहिये "
-
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा तिथि पर उपज इस भाई बहन के इस पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाये इस पर्व पर भाई बहन की पवित्रता से सभी नकारात्मक सोच वालो , और तीखी नजरे रखने वाले सभी ऐसे पापियो का अंत हो।
ईश्वर दिल में एक दुसरे के लिये स्नेह रखने वाले सभी परिवारो की दीर्घायु करे ।
जय हिन्द
-
स्वतंत्रता दिलाने का सिर्फ एक यही आशय था कि हम पुन: फिर कभी हमें अपने जीवन में गुलाम ना बन सके।
पर शायद इस अवसर पे कहना उचित ना हो कि हम अभी भी उन्ही लोगो की रणनीतिया, आधार ,भाषा , उन सभी चीज़ो के मानसिक गुलाम है जो जिसके बीज वो 1947 में छोड़ के गये थे।।
अभी भी हम उन्ही के सोच के आधार पे चल रहे है।।
खैर अंत में सभी को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ।।
-
ख्वाब ,आग, जिंदगी, सब का एक ही तो अंजाम है
मुश्किलें, राख, मौत सब का एक तो नाम है ।।
-