आकर गले लगती ये जब
ग़र हम बांट रहे इन्हें
दिल खोलकर हर वक़्त-
निकले क़लम से
बस सिर्फ़ तेरे लिए.....
(2)
तेरा मिलना है ऐसे
हवा में सुगंध हो जैसे
... read more
केवल एक मात्र
बातचीत या वाणी से ही
कार्य की आधी सफलता
पूर्ण हो जाती है। अतः
विनम्र, मधुर, सरल और सहज
समझाने वाली बात या वाणी
बोलिए।-
महकती जिंदगी की, ये बहुत बड़ी बुराई
लालच जिसे भी लगा, बड़ी कीमत चुकाई
स्वार्थ, लालसा और लालच, सब है भाई भाई
जिसने भी अपनाया, गिरने में लगती नहीं बुराई-
समझ लीजिए
अस्तित्व, धोखे का
होता वहीं
जहाँ होता, विश्वास
यदि नहीं होगा विश्वास
धोखा उत्पन्न होगा नहीं
ये समझ आ जाता
धोखा खाने के बाद
विश्वास क्यूँ किया
इतने विश्वास के साथ-
ऊनाळो
बळ बळ बळती बाजे लू
कळ कळ कळके पाणी
तड़ तड़ तड़के तावड़ो
मिनखां रौ डील बळ उठ्यो
हे सूरज भगवान करो मेहर
तपो तपो पण यू मत तपो
राखो टाबरां पर थोड़ी मेहर-
संसार दुखा रौ सागर
इंछा दुखा रौ कारण
ईण रौ निवारण व्है सके
इंछा मत राखो मन मे
करुणा अर परेम
मिनखां राखो हिरदै-
ये दुनिया और दुनियावी रिश्ते
कहाँ से कौन आया, कौन मिला
जन्म जन्म से जो मिलते रहे
वो रिश्ते कितने खूबसूरत हुए
तुम बिन जग ये सुना
रिश्ते और पूरी दुनिया
तुम बिन बस, सब कुछ सूना-
हताशा हर लेती साहस
निराशा बस जाती मन आंगन
हृदय में लौ जगे जो आशा की
कोई कार्य नहीं असम्भव
दामन थामे जो आशा का
वो हार कभी नहीं सकता-
रंगत इस जहां की बड़ी खूबसूरत
हर रंग बना इसका सिर्फ मुहब्बत
चहक महक सब ओर है प्यार प्यार
जो न हो प्यार अगर, सूना ये संसार-
मोहब्बत के ये अज़ब से रास्ते
दूर होने को चले जो एक दूजे से
ख़यालो, ख्वाबों में मिलते रहे
जा रहे थे दूर बस एक दूसरे से
पर कमबख्त ये मोहब्बत के रास्ते
चले थे जहाँ से, वहीं आकर मिल गए-