रक्त बहाकर श्रंगार करू,
खामोश यहाँ तलवार नहीं।
यह धरती है महाराणा की,
हार मुझे स्वीकार नहीं।-
बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ
मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि
तेरी आँख के आंसू अपनी आँख से निकाल सकता हूँ-
सबसे सरल भाषा वही
सबसे सरल बोली वही
बोले जो नैना बाबरे
समझे जो सइयाँ साँवरे-
बहुत सेल्फियाँ लेते हो जरा मुस्कुराया करो।
अपने चेहरे को आईना भी दिखाया करो।
और जमाने के तजुर्बे तुम्हे google पर नहीं मिलेंगे,
मिले जो वक्त बुज़ुर्गों के पास बैठ जाया करो।-
जहाँ बारिश ना हो वहाँ की फसलें खराब हो जाती हैं।
और
जहाँ धर्म-संस्कार ना हो वहाँ की नस्लें खराब हो जाती हैं।-
कितने खूबसूरत हुआ करते थे
वो बचपन के दिन
दो अँगुलियाँ जुड़ते ही
दोस्ती हो जाया करती थी-
मुझसे नफरत करनी है तो
इरादे मजबूत रखना
अगर ज़रा भी चूके तो
मोहब्बत हो जायेगी-
जरूरी नही हमेशा हसीना ही रूठे
कभी-कभी बंदरिया भी रूठ कर और हसीन हो जाती है-
मुझे थोड़ी देर और रोकने
का बहाना बना लेना
मैं ना ना करता रहूंगा
तुम चाय बना लेना-