Prabhakar Kushwaha   (Prabhakar Kushwaha)
5 Followers 0 Following

कुछ नया और लोगो से हटकर करते रहना चाहिए
Joined 17 April 2020


कुछ नया और लोगो से हटकर करते रहना चाहिए
Joined 17 April 2020
9 MAY 2020 AT 12:24

रक्त बहाकर श्रंगार करू,
खामोश यहाँ तलवार नहीं।
यह धरती है महाराणा की,
हार मुझे स्वीकार नहीं।

-


28 MAY 2020 AT 11:00

बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ
मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि
तेरी आँख के आंसू अपनी आँख से निकाल सकता हूँ

-


26 MAY 2020 AT 14:24

सबसे सरल भाषा वही
सबसे सरल बोली वही
बोले जो नैना बाबरे
समझे जो सइयाँ साँवरे

-


26 MAY 2020 AT 12:00

बहुत सेल्फियाँ लेते हो जरा मुस्कुराया करो।
अपने चेहरे को आईना भी दिखाया करो।
और जमाने के तजुर्बे तुम्हे google पर नहीं मिलेंगे,
मिले जो वक्त बुज़ुर्गों के पास बैठ जाया करो।

-


26 MAY 2020 AT 8:11

हमने कहा था रिश्वत "अन्याय" है
वो उसे "अन्य-आय" समझते रहे

-


24 MAY 2020 AT 13:35

जहाँ बारिश ना हो वहाँ की फसलें खराब हो जाती हैं।
और
जहाँ धर्म-संस्कार ना हो वहाँ की नस्लें खराब हो जाती हैं।

-


24 MAY 2020 AT 10:23

कितने खूबसूरत हुआ करते थे
वो बचपन के दिन
दो अँगुलियाँ जुड़ते ही
दोस्ती हो जाया करती थी

-


22 MAY 2020 AT 11:03

मुझसे नफरत करनी है तो
इरादे मजबूत रखना
अगर ज़रा भी चूके तो
मोहब्बत हो जायेगी

-


22 MAY 2020 AT 10:51

जरूरी नही हमेशा हसीना ही रूठे
कभी-कभी बंदरिया भी रूठ कर और हसीन हो जाती है

-


22 MAY 2020 AT 10:34

मुझे थोड़ी देर और रोकने
का बहाना बना लेना
मैं ना ना करता रहूंगा
तुम चाय बना लेना

-


Fetching Prabhakar Kushwaha Quotes