Prabhakar Kumar   (Prabhakar kumar)
31 Followers · 11 Following

Simplicity is my perfection
Joined 15 November 2017


Simplicity is my perfection
Joined 15 November 2017
7 MAY 2021 AT 15:15

कौन सा मंत्र जपू मैं भगवन,
तुम धरती पर आओ!

दुविधा भारी आन पड़ी हैं ,
आकर इसे मिटाओ !

की दरस दिखाओ प्रभु ,
की एक बार आओ प्रभु !!

-


3 MAY 2021 AT 21:34

हवा कम पड़ रही है,
दवा कम पड़ रही,
अगर चारों तरफ मौत मातम का माहौल छा रहा है,
शमसान कब्रिस्तान को कब्र और चिताओं से सजाया जा रहा है,

एक चेहरे पे जब हज़ारों चेहरे लिए घूमते हो,
तो फिर मुँह मैं एक और
नकाब डालने मैं क्या जा रहा हैं !!

-


23 APR 2021 AT 20:41

Physical attraction is
too common
Emotional connection
has become rare now❣

-


23 APR 2021 AT 20:10

चल आज एक बार फिर से,
आसमा को तौलते है ।
पँखों में आज फिर से,
नई जान फूंकते है।
चल एक बार फिर से,
नई उड़ान भरते है।
गिरना, उठना, चलना,
तो लगा ही रहता है।
तो फिर किस बात का डर
तो फिर चल
फिर नई कोशिश करते है।
तो चल आज फिर से
एक और नई उड़ान भरते है।

-


23 APR 2021 AT 20:05

You have no idea how,
Important you are to me
And
i have no idea,
How to explain it to you.

-


8 JAN 2021 AT 21:58

तू साथ रहती तो शायद केह पाता,

तूम को तुमसे भी ज्यादा चाहता,

एक हाँ की जरुरत थी तुमसे

तूम देखती हम दो नहीं एक हैं ,

ये सारा जहाँन कहता😍

-


1 SEP 2020 AT 16:40

ना इलाज है ना दवाई है,
ए इश्क तेरे टक्कर की बला आई है।’

-


12 AUG 2020 AT 9:59

समय का पहिया पीछे फेकू
तुम्हे फिर से पहली बार देखूं !!

-


14 JUN 2020 AT 20:57

दिखाई भले न दे लेकिन,शामिल जरूर होता है
हर खुदखुशी करने वाले का,कोई कातिल जरूर होता है !!

-


6 JUN 2020 AT 23:37

Teri Bikhri Julfe Jab Tere Gaalo Ko Chhu Jati Hai,
Teri Kasam Meri Dhadkane Aasmano Ko Chhu Jati Hai.!!

-


Fetching Prabhakar Kumar Quotes