कौन सा मंत्र जपू मैं भगवन,
तुम धरती पर आओ!
दुविधा भारी आन पड़ी हैं ,
आकर इसे मिटाओ !
की दरस दिखाओ प्रभु ,
की एक बार आओ प्रभु !!-
हवा कम पड़ रही है,
दवा कम पड़ रही,
अगर चारों तरफ मौत मातम का माहौल छा रहा है,
शमसान कब्रिस्तान को कब्र और चिताओं से सजाया जा रहा है,
एक चेहरे पे जब हज़ारों चेहरे लिए घूमते हो,
तो फिर मुँह मैं एक और
नकाब डालने मैं क्या जा रहा हैं !!-
Physical attraction is
too common
Emotional connection
has become rare now❣
-
चल आज एक बार फिर से,
आसमा को तौलते है ।
पँखों में आज फिर से,
नई जान फूंकते है।
चल एक बार फिर से,
नई उड़ान भरते है।
गिरना, उठना, चलना,
तो लगा ही रहता है।
तो फिर किस बात का डर
तो फिर चल
फिर नई कोशिश करते है।
तो चल आज फिर से
एक और नई उड़ान भरते है।
-
You have no idea how,
Important you are to me
And
i have no idea,
How to explain it to you.
-
तू साथ रहती तो शायद केह पाता,
तूम को तुमसे भी ज्यादा चाहता,
एक हाँ की जरुरत थी तुमसे
तूम देखती हम दो नहीं एक हैं ,
ये सारा जहाँन कहता😍-
दिखाई भले न दे लेकिन,शामिल जरूर होता है
हर खुदखुशी करने वाले का,कोई कातिल जरूर होता है !!-
Teri Bikhri Julfe Jab Tere Gaalo Ko Chhu Jati Hai,
Teri Kasam Meri Dhadkane Aasmano Ko Chhu Jati Hai.!!
-