ज्ञान और शौर्य की धरती बिहार
मुझे गर्व है कि मैं बिहारी हूं , हां हम है बिहारी
हम अपन बिहार की बेटी प्रभा पासवान-
धैर्य को भी निभा लेंगी
आत्मविश्वास से अपनी
इतिहास फिर से दोहराएगी
जब धरती ही नहीं,
अंतरिक्ष में भी धरती की खुशबू फैलाएगी
#सुनिता विलियम
-
शहर था अपना
और रिश्ते अजनबी लग रहें थे।
हर किरदार था अपना
बस हम अजनबी लग रहें थे।
-
🌷अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाए🌷
✌️प्रभा कुमारी✌️
------------------------------------------------------
श्रृष्टि का आधार हो
तपती धूप में छांव हो......
तुम खण्ड नहीं अखंड हो.....
नारी तुम हर युग की सृजन हो.....
फुलों सी कोमल हो.....
पर्वत जैसा साहस हो.....
नारी.... नहीं शक्ति हो....
घर...आंगन..... देहरी की मुस्कान हो....-
कौन किसके लिए जिता है
सब तो अपना ही रोना रोता है
आवाज अंतर्मन की........-
👉चक्रव्यूह का दुसरा नाम षड्यंत्र है
यह जिस किसी के लिए भी रचा गया,
उसके खत्म होने के बाद ही उसे समझ आता है 🎯-
हमारा संघर्ष ही सिर्फ अपना है बाकी उससे मिलने वाली जीत और उत्साह एक झुठा भ्रम है
हमारे विचार _________-
कभी-कभी हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है
उसका जवाब सिर्फ समय ही देता है!!-