Prabha Kumari   (प्रभा कुमारी)
987 Followers · 612 Following

read more
Joined 23 January 2018


read more
Joined 23 January 2018
22 MAR AT 14:05

ज्ञान और शौर्य की धरती बिहार
मुझे गर्व है कि मैं बिहारी हूं , हां हम है बिहारी

हम अपन बिहार की बेटी प्रभा पासवान

-


21 MAR AT 15:07

धैर्य को भी निभा लेंगी
आत्मविश्वास से अपनी
इतिहास फिर से दोहराएगी
जब धरती ही नहीं,
अंतरिक्ष में भी धरती की खुशबू फैलाएगी

#सुनिता विलियम

-


20 MAR AT 12:25

शहर था अपना
और रिश्ते अजनबी लग रहें थे।
हर किरदार था अपना
बस हम अजनबी लग रहें थे।

-


7 MAR AT 23:19

🌷अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाए🌷
✌️प्रभा कुमारी✌️
------------------------------------------------------

श्रृष्टि का आधार हो
तपती धूप में छांव हो......
तुम खण्ड नहीं अखंड हो.....
नारी तुम हर युग की सृजन हो.....
फुलों सी कोमल हो.....
पर्वत जैसा साहस हो.....
नारी.... नहीं शक्ति हो....
घर...आंगन..... देहरी की मुस्कान हो....

-


21 FEB AT 6:59

कौन किसके लिए जिता है
सब तो अपना ही रोना रोता है


आवाज अंतर्मन की........

-


17 FEB AT 11:58

जो तरशता है
कुदरत उसे ही तराशती है

-


17 FEB AT 9:13

👉चक्रव्यूह का दुसरा नाम षड्यंत्र है
यह जिस किसी के लिए भी रचा गया,
उसके खत्म होने के बाद ही उसे समझ आता है 🎯

-


17 FEB AT 8:45

हमारा संघर्ष ही सिर्फ अपना है बाकी उससे मिलने वाली जीत और उत्साह एक झुठा भ्रम है

हमारे विचार _________

-


17 FEB AT 8:26

हमारा कर्म बस कोशिश करना है

-


31 AUG 2024 AT 7:09

कभी-कभी हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है
उसका जवाब सिर्फ समय ही देता है!!

-


Fetching Prabha Kumari Quotes