एक ही गलती कोई इन्सान...
बार बार करता है...
तो....
वो गलती नहीं....
उसकी मजबूरी होती हैं......-
ना कोई शिकवा....
ना जिंदगी से कोई नाराज़गी..
अब जिंदगी-ए-मोड...
पत्थर दिल बन बैठा हैं...-
बदले में
रातों कि निंद और दिल का चैन
गंवाए बैठे हैं।
आंखों में नमी हरदम और
होंठों कि मुस्कान गंवाए बैठे हैं।
ए कमबख्त इश्क
मेरे जीने कि आस खा बैठी हैं।
-
Time....
Actually 'TIME MANAGEMENT' is not only Time Management...
It's 'PRIORITY MANAGEMENT'..
So don't make yourself a beggar by begging for someone's time !!!
If you were in their priority list, you would not have to beg for Time ....!!!-
बंद मुठ्ठी लेकर आया था..
बंद मुठ्ठी लेकर जाएगा...
क्या करना तेरे पैसे का...
जो तु ना सोहबत ले जावे...
तु ले जावे वो कम्म हैं..
तुझ में रह जावे वो धम्म हैं....-
....जिंदगी...
तबाह कर बैठे हैं..
फुरसत की चाहत को..
मोहब्बत मान बैठे हैं..
इश्क क्या किया आप से...
हम तो गुनाह कर बैठे हैं...-