Prabal Tandon  
0 Followers 0 Following

Joined 28 August 2022


Joined 28 August 2022
20 APR AT 0:47


ये पैनी, नुकीली सिरों वाली दुनिया, बेपरवाह है हर आहट से,
किसी के रहने से क्या बदलेगा, किसी के जाने से क्या कम होगा।
उसकी वज़ह से भला कौन सा तारा क्षितिज पर जा डूबेगा,
और उसके न होने से कौन सा टूट कर आसमाँ से गिरेगा?
ये दुनिया तो अपनी ही रफ़्तार में चलती रहेगी हमेशा,
किसी के दर्द से अनजान, किसी की कमी से बेखबर।

-


29 MAR AT 1:07

RCB ने CSK को 50 रनों से हराया,
चेन्नई में 2008 के बाद पहली जीत, जिन्न टूट गया! 🤣

RCB ने 20 ओवर में 196/7 रन बनाए,
CSK ने 20 ओवर में 146/8 रन बनाए, क्या हुआ भाई? 😂

रजात पाटीदार को मैन ऑफ द मैच मिला,
उनका प्रदर्शन देखकर CSK के खिलाड़ी बोले, "वाह भाई वाह!" 🤩

धोनी भाई ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया,
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, Raina भाई को पीछे छोड़ दिया! 😎

-


27 MAR AT 1:50


"जो खुदको सिकंदर समझता है, वो एक दिन धूल में मिल जाता है,
क्योंकि वक्त की धारा में कोई नहीं टिक सकता"

"जुल्म की इंतहा है कि खुदको मजबूत समझना,
लेकिन वक्त की मार से कोई नहीं बच सकता"

"खुदकी जान बचाना गुनाह नहीं है,
लेकिन दूसरों की जान लेना सबसे बड़ा गुनाह है"

"जो दूसरों को दबाता है, वो खुद दब जाता है,
क्योंकि वक्त की धारा में सबकुछ बदलता है"

"सिकंदर बनने की कोशिश न कर,
क्योंकि वक्त की धारा में कोई नहीं टिक सकता"

"जुल्म का अंत होता है, वक्त की मार से,
कोई नहीं बच सकता, वक्त की धारा में"

"खुदकी जान बचाने के लिए, दूसरों की जान न ले,
क्योंकि वक्त की धारा में सबकुछ बदलता है"

-


Seems Prabal Tandon has not written any more Quotes.

Explore More Writers