"बेअसर दुआ"
माना, तुम थे कभी हमारे..पर वो लम्हे अब ख्वाब हुए,
धड़कनों में जो था तुम्हारा नाम..वो भी अब गुमशुदा सा हिसाब हुए।
लेकिन तब की बात और थी..जब साँसों में तेरी खुशबू थी,
अब तो जज़्बात भी रूठे हैं और रूह भी कुछ सूनी सी है।
बेअसर दुआ हुई हमारी हर सजदा तेरे लिए किया,
मगर रब ने भी शायद हमारी मोहब्बत को नहीं पढ़ा।
किस्मत भी हमारे साथ न थी जो तेरा था, वो तेरा ही रहा,
हमें बस एक इंतज़ार बनाकर तेरी कहानी में अधूरा सा लिखा।-
कुछ यादें... कुछ बातें
कुछ हसीं पल ...कुछ गुमशुदा लम्हे
कुछ लावण्या सु... read more
वर्धमान चांद पर बैठी वो नीली परी
सपने बुनती, चुपके से जैसे कोई बात अधूरी लिखी।
ओस सी नाज़ुक, धूप सी छुपी, परछाइयों में घुली,
संग उसकी हर रात कुछ राज़ों में सिली।
उसकी मुस्कान में एक चुप्पी का जादू था,
हर झपकती पलक में कोई इश्क़ मचलता सा था।
कभी कोई धड़कन बनके उतरती थी जमीं पर,
कभी किसी तन्हा दिल में चुपके से जलता दिया सा।
नीले अंबर में उड़ती थी वो नज़्मों की तरह,
जैसे किसी भूले हुए ख़्वाब की आख़िरी परत।
मिलती नहीं थी वो पूरी किसी को भी कभी,
बस एहसास बन के रह जाती थी — नीली परी।-
My birth month brings me
Raindrops, dreams, soft skies,
New hopes blooming—
July sings lullabies.-
Just when the night begins to fall,
Journey of dreams starts to call.
Jasmine winds kiss the sleeping land,
Joining stars with a velvet hand.
Joy hides in moments soft and still,
Just a breath, a wish, a will.
Justice may sleep, but hope will rise,
Jumping fences, touching skies.-
A mother’s whisper
It’s midnight again, and I kiss your heads—
My toddler’s curls, my teen’s warm bed.
I linger longer, breathe you in,
Before the world pulls me out again.
Your father’s coat hangs next to mine,
Two doctors torn by duty’s line.
I hold lives close with steady hands,
While my own heart barely stands.
You won’t see the tears I hide,
Wiping hope on either side.
They see a doctor brave and wise,
Not the mom with sleep-starved eyes.
But I carry you in every breath I take—
Every child I heal, every soul I wake.
The soul behind this stethoscope
Is your mama… stitched with love and hope.-
आज अपने ही काजल से अपनी नज़र उतार लो,
आईना भी अब तुम्हारे तेज से डरने लगा है।
कोई नहीं आएगा तुम्हारी बलाएं लेने,
इस दौर में लोग सिर्फ़ तस्वीरें सराहते हैं-
नज़ाकत की मिसाल है वो चुप सी हँसी,
फूलों से कोमल, हवा जैसी
काँच सी नाजुक, फिर भी बेमिसाल,
हर अदा में छुपा है इक नया कमाल।-