भले मत बताना वह बात,
जो तुम मुझे बताना नहीं चाहते,
हाँ पर ध्यान रहे,
कि झूठ कतई बर्दाश्त नहीं होगा|
-
uttarakhand vaasi🍁
Insta- _amateur_writer__
भले मत बताना वह बात,
जो तुम मुझे बताना नहीं चाहते,
हाँ पर ध्यान रहे,
कि झूठ कतई बर्दाश्त नहीं होगा|
-
Sometimes show off becomes obligatory
to retain one's recognition.
-
Unka pasandida rang pehan kr
Khud pr fida to tum bhi jrur huye hnge
-
लम्बी लाइन में खड़े रहकर
दर्शन करने में जो आनन्द है,
वह सीधे जाकर
दर्शन करने में कहाँ|
-
ये यादें भी ना,
बिलकुल black hole सी होती हैं,
गलती से डूबे तो,
लापता ही हो जाते हैं|
-
वो बेइज्जत की जाती है,
फिर भी मर्यादा में रहती है|
वो सबकी खरी खोटी सुनती है,
फिर भी पलट कर जवाब नहीं देती है|
वो नगण्य समझी जाती है,
फिर भी किसी प्रकार का खेद नहीं करती है|
वो कोई और नहीं एक स्त्री ही है,
जिसका स्त्रीत्व खुद को त्याग दूसरों को अपनाता है|
-