काश के तुझे ये वहम न होता,
हम तेरे ना होते तो हमारा क्या होता,
काश के तुझे ये पता होता,
के तुम ना होते तो हमारा क्या होता।-
Born to learn about life
"I hate everything because i want to love everything"
I... read more
कुछ इस तरह आपकी आंखें ने हमें देखा है
आसमां झूम उठा और मेघ बरस पड़ा है
कुछ इस तरह आपके अल्फाज़ो ने मुझे घेरा है
सवेरा हो चुका है या मेरा मन कहीं खो चुका है
कुछ इस तरह आपके साये ने हमें घेरा है
परछाई बेशक हमारी है पर नाम तुम्हारा है
कुछ इस तरह वो शख्स बताते हैं घुमता है
हां वो शख्स मुझे नादान समझता है
कुछ इस तरह तेरी यादों से रिश्ता जोड़ा है
मैं तुझमें हूं और कुमार तेरा मीत यहां है-
बेकीमत सुकून मौत में है ’कुमार’
जिंदगी झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं।-
इस रात अजीब सी बेचैनी उठी है जहन में
क्या उसने किसी गैर को गले लगाया है-
जिन्दगी बस एक तरह का सफर है
कहीं कहीं कांटे तो कहीं फूल हैं
कहीं गम है तो क्या खुशी भी तो बाकी है
सफर में हर शख्स अपनी पहचान का मुसाफिर है
जो छूटा सफर में वो यादों में है
जो साथ चला अब तक वो सांसों में है
किसी की मुस्कुराहट आज भी दिल बहलाती है
किसी की याद आए तो नफरत घर बनाती है
कुछ लम्हे गुजर गए कुछ गुजरने बाकी है
सफर है तब तक जब तक ये सांस बाकी है
चलिए ना भी अभी सफर की शराब बाकी है
कुछ सुलझ गए कुछ अधूरे काम बाकी है-
इस भीड़ भरी दुनिया में सुकूत नही है मुझे 'कुमार'
एक शख्स की यादों ने दहशत मचा रखी है।-
जिस रोज मेरे बाग में तेरा इत्र न महका
समझिए उस रोज गुल किसी और ने उड़ाया है-
बहुत कोशिशों के बाद भी ना टूटा में
खुदा किस कदर पत्थर बन गया हूं मैं-