अगर इंसान में कुछ
करने
की इच्छा है ,
तो
दुनियाँ में कुछ भी
असंभव नहीं है
।।
🔥🔥🔥-
As Salamu Alekum❤❤❤
Virayatan Student📚📚📚
Proud To Be Indian ... read more
Free में सिर्फ माँ - बाप
का प्यार मिलता है ,
इसके बाद जिंदगी में हर रिश्ते
के लिए कीमत चुकानी पड़ती है
।।।
🌻🌻🌻-
यह मोबाइल 📱 का दौर है साहब ,
एक पल में रिश्ते 👪 ;
Block 🚫 & Delete ❌ कर दिए जाते हैं ।।।
🆗🆗🆗-
कभी सलमान के बालो ,
कभी कैटरीना के गालो पे मर गए ।
कभी चुम्बन कभी चालो के
कभी चेहरे पर मर गए ;
उपर बेठ कर भगतसिंह भी कहते होंगे ।।
यार सुखदेव और राजगुरु ;
हम भी किन इंसानो के लिए मर गए ।।।।।
💌💌💌-
कुछ तो बात हैं
मेरे देश की मिट्टी में
सरहदें कूद के आते हैं आंतकी
यहाँ दफन होने के लिए !
🔫💣🔫💣-
जिंदगी में हर एक मौके का
फायदा उठाओ ,,
मगर किसी के
भरोसे और मजबूरी का नहीं ।।।
⌚⌚⌚-
फौजी भी कमाल के होते हैं साहेब
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और
दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं ।।।
👮👮👮-
इंसान और पतंग ज्यादा
हवा में उड़े तो समझ लेना
की वो कटने वाले है ।।।
🆒🆒🆒-
कोई इतना अमीर नहीं कि
अपना पुराना वक्त खरीद सके ,
और
कोई इतना गरीब नहीं कि
अपना आने वाला वक्त बदल ना सके ।।।
🎓🎓🎓-
लाइफ में सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते हैं
तुम ये नहीं कर सकते ।।।
🚩🚩🚩-