पोरवाल नवनीत लोकनायक   (नवल्फ़ाज़ IG @nav_alfaz)
18 Followers · 13 Following

read more
Joined 11 April 2018


read more
Joined 11 April 2018

नव_ Impression से शुरू होकर Depression पर ख़त्म होने वाली प्रक्रिया को " प्रेम " कहते है..!!

-



होती होगी तुम्हारी वाली...
#पटाका और #फुलझड़ी
नव की तो #लक्ष्मी है...
मिल ही नहीं रही कैसे भी...!! 😅😁
#दीवाली'23

-



पहले हर बात पर तेरा ज़िक्र किया करते थे...
कि पहले हर बात पर तेरा ज़िक्र किया करते थे...
और अब .....
तेरा ज़िक्र होते ही... नव बात बदल देता है...!!

-



नव.... जिसका ये एलान है ...
कि वो मजे में है...!!

या तो फ़कीर है,
या फिर नशे में है...!!

-



निकाल दिए जाओगे तुम भी एक दिन भीगे कागज़ की तरह...
न लिखने क़ाबिल रहोगे ....
न जलने क़ाबिल...!!

-



Dear Girlfriend,

तुम मेरी नौकरी तो नहीं...
पर तेरे बिन नव_ बेरोजगार सा फिरता है...!!

-



कल दीवाली है....
और मेरे पास एक भी फुलझड़ी या पटाखा नहीं है...!! 😒

-



न छोड़ नव को यूं इस तन्हाई में...
तेरा साथ चाहिए
मुझे घर की सफाई में...!! 😉

-



नव_ तुम्हें खोना नहीं चाहता....
कि नव_ तुम्हें खोना नहीं चाहता....
तुम्हारे सिवा किसी का होना नहीं चाहता....!!
#नवल्फाज़ ❣️ 【 NP 】

-



कौन कहता है... #नव_ वक़्त के साथ रिश्ते नहीं बदलते...??
जो #चांद बचपन में मामा हुआ करता था, जवानी में प्रेयसी हो जाता है...!!

-


Fetching पोरवाल नवनीत लोकनायक Quotes