महफिल में एक हम ही खामोश नजर आ रहे थे
हमारे हर ख्वाब हमे नजदीक नजर आ रहे थे
सोचा चलो इसी बहाने बयान करते है हाल ए दिल अपना
आज तो हमे हमारे अल्फाज ही गैर नजर आ रहे थे-
Mai rota rha sari raat jiski
Yaadon me
Wo shaksh masroof Raha kisi
Aur ke sath batoon me
Main toot da Gaya hu jab se
Mili ye khabar mujhe
Rakh diya us shaksh ne Apna
hath kisi aur ke hatoon me-
इस जन्म में न मिलेंगे तो अगले जन्म में
मिलकर दोबारा खूब सारी बातें करेगे
शिकायत तो नही आपसे , पर शिकायत का बहाना करके
हर रोज आपसे मिला करेगे-
Maine Dil se kha
Use thoda kam yad kiya kr
Dil ne kha wo tere saas hai
Tu saas h mat liya kr-
Milkr unse ek dafa
Wapas Milne k arzoo le aye
Gaye to hum Khali hath the
Par unse gale lag kr , unki khushbu sath le aye-
वो नजर उतारती है,
वो बलाए लेती है,
वो अक्सर खुद को भूल जाती है,
मां हैं ना जनाब ना चाहे तब भी ये सब कर जाती हैं।
वो दर्द में मुस्कुरा लेती हैं,
वो बिन कहे सब समझ जाती हैं,
वो एक फूक से ही सारे जख्म भर जाती हैं,
पर गिनती की वो आज भी कच्ची है 2 मांगो तो 3 रोटी खिला देती है ।
वो कभी शिकवा और शिकायत नहीं करती,
बस हमेशा अपने लबों से दुआ ही देती है,
उसे कुछ मांगना कहा आता है, मन से कर दो उसमे ही खुश हो जाती है,
हा कुछ कर सको तो तारीफ उसकी कर दो वो उसी पल वारी–वारी जाती हैं।
-
He:
हा अधूरे चांद से में फरियाद करता हु
तुझे थोड़ा नही बल्कि हर दफा याद करता हु
माना....बहुत मसरूफ सही दिन भर,
फिर भी तन्हाई के कुछ पल तेरे लिए संभाल के रखता हु ।-
She:
अधूरे चांद से फरयाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा,
बहुत मसरूफ सही वो दिन भर,
फिर भी तन्हाई के कुछ पल,
मेरे लिए बर्बाद तो करता होगा ।-
दर्द होगा सह लूंगा हस्ते हस्ते
कुछ न कुछ तो कह लूंगा हस्ते हस्ते
छोड़कर तुम जाओगे जाओ जाओ
बिन तुम्हारे रह लूंगा हस्ते हस्ते
याद आई कल मुझको अगर तुम्हारी
आंख भर कर बहा लूंगा हस्ते हस्ते
इश्क करके तुम मुझसे दूर जाना
कतरा कतरा ढह लूंगा हस्ते हस्ते-
Now when I miss you
I go back to the screenshots
Of my favourites
Of our conversations.
It makes me happy
To know that you were happy
That we built something special
I guess, that's the only way i want to remember you now
In our past,
In love
All mine .-