POORVI HARDIA   (पूर्वी ✍❤)
386 Followers · 77 Following

Words straight from heart💝
Joined 30 October 2017


Words straight from heart💝
Joined 30 October 2017
15 SEP 2018 AT 19:39

And when hunger strikes me
My eyes automatically start searching for Maggie...
Easy and fast ,it could be made
Delicious and lovely, that's how it taste...

Thank you maggiiee...ohh you are my favorite
In real terms,you are a Saviour...

-


15 MAY 2020 AT 19:03

मुझे इस ढलते सूरज का दीदार तेरे साथ करना है
इस हसीन शाम को अब, तेरे नाम करना है...

-


14 MAY 2020 AT 20:03

वक्त ने खेल रचाया

कम चीजों साथ
जिंदगी जीना सिखाया .....

-


13 MAY 2020 AT 23:07

मैं वक़्त का क्यों हिसाब रखूं,
जब यादें मेरे पास बेहिसाब हैं...

-


11 MAY 2020 AT 19:47

मैं आज मोहब्बत लिखने बैठी हूँ ,
आँखों मै तेरी तस्वीर लिए बैठी हूँ.....

-


8 MAY 2020 AT 15:29

तुम मुझसे नाराज़,
मैं तुमसे नाराज़,
लगता है मोहब्बत का ये भी है एक अंदाज़....

-


8 MAY 2020 AT 0:03

क़ुरबत उनकी
इनायत है मेरी...

-


21 APR 2020 AT 17:07

तुम से दूर हुए तो क्या
आज भी तन्हा नहीं है हम,
तेरी यादों से शुरू होता हैं दिन
तेरी यादों से ही तो गुलज़ार
आज भी मेरी शाम हैं...

-


28 SEP 2019 AT 19:42

जहाँ मोहब्बत की कलम में, अहसासों की स्याही हो,
वहांँ लफ्ज़ दिल से निकलते हैं ,और दिलों तक पहुँचते हैं....

-


14 SEP 2019 AT 8:30

मेरे दिल की बगिया में
बहार बन वो आता हैं,
संग अपने खुशियों की
अपार सौगातें लाता हैं,
है थिरकते मेरे कदम
उसकी प्रेम की धुन में,
मौसम लगने लगता है रंगीन
एक उसके आ जाने से....

-


Fetching POORVI HARDIA Quotes