Poornima Gontiya  
212 Followers · 24 Following

read more
Joined 22 April 2018


read more
Joined 22 April 2018
20 OCT AT 12:37

आज मैं अपनेआप से मिलने पुरानी यादों में पहुंची,
अँधेरा घना,सपनों की महक अब भी तरोताज़ा थी,
शुरआती कदमों के कुछ निशां मिले।
मैं दौड़क़र उसके पीछे भागी।
अल्मारियों की कोने में दबे मेरे मोती से आँसुओं की जुबानी सुनाई पड़ी।
सबके सपनों के बीच खुद की खुशियों की गुम चाबियों का गुच्छा मिला।
पुराने रंग बिरंगे पोशाकों में,मैं खुद को सवार रही थी।
वो झुमके,हाथों में लाल-हरी चूड़ियाँ।
मैं खुद को पहचान रही थी।
मैंने उस पुराने आईने से पूछा क्या मैं अब भी वही हूँ।
मेरी भीगी पलकों ने जवाबों की घठरि खोल मुझे मुझसे ही दोबारा मिला दिया।

-


20 OCT AT 0:37

इस दीपावली, जगमगाए आपका घर-आंगन,
हँसी से महके हर कोना, हर रंग।
प्यार और दयालुता बने आपके साथी,
खुशियों से रोशन हो हर छोटी बाती।

क्षमा और कृतज्ञता आपके संग रहें,
हर दीप softly कहे-“आप अकेले नहीं हैं।”
खुशियों की मिठास लिपटे हर पल,
शांति और सुकून रहे आपके दिल में हर हलचल।

जब दीप बुझे, मन फिर भी रोशन रहे,
प्रेम और उजाले की चमक हमेशा आपके साथ रहे।

-


20 OCT AT 0:21

This Deepawali, may your world softly gleam,
With laughter that dances and hearts that dream.
May every moment sparkle with love so bright,
And fill your days with endless light.

Let kindness blossom in every space,
And gentle joy adorn your face.
May forgiveness float upon the air,
And gratitude surround you everywhere.

In each little spark, may hope take flight,
Reminding you of warmth and delight.
May happiness cuddle you, tender and deep,
And peace within your heart forever sleep.

When the lamps dim and the night is still,
May your soul glow with love and goodwill

-


8 OCT AT 0:20

वक़्त के गहरे पन्नों में कुछ सिमटे मेरे सपने थे,
उन गहरे - गहरे सपनों के सिलवट में मेरे तार फँसे।
सब कहते थे तू मेहनत कर, तक़दीर बदलने वाली तू।
सब छोड़ के पीछे भाग वहाँ, इस आस की कर रखवाली तू।
सब कहते थे तू सोना है, पिघलाकर बचपन बड़ी बनी।
नन्ही आंखों में सपनों की पोटली थी रची-बसी।
समय का पहिया था बलवान,मैं कहाँ मानने वाली थी।
सबके हिस्से के सपनों की मैंने कमान संभाली थी।
कभी यहाँ गिरी,कभी वहां गिरी,उठकर दोबारा खड़ी हुई।
दौड़ी सपनों के पीछे मैं,पर किस्मत की ऐसी मार लगी।
छलनी होकर के बिखर गई उम्मीदों की महँगी माला।
कुर्बान हुआ जिसमें बचपन-यौवन का रस सारा।
न जी पाई बचपन मेरा,न ही यौवन का पता चला।
न वापस वक़्त वो आएगा, जाने अब कहाँ ले जाएगा।
इन भूली-भटकी राहों में मन कितना कुम्हलाया जाएगा।
ये वक़्त का पहिया जाने कब,मेरा वक़्त भी लाएगा?

-


7 OCT AT 23:57

मेरी हर खुशी क्यूँ शामिल नहीं,
तू ही तू हर जगह,मैं कोई हामिल नहीं।
मेरे जीवन के हर हिस्से में, मैं भी क्यूँ तुझे पनाह दूँ?
जब तेरे हिस्से के किसी भी किस्से में , मेरी कहानी नहीं।

-


6 DEC 2024 AT 20:49

Which paints the real you in the canvas
It gives you..

nourishing confidence to shine,
Stronger Wings of hope to fly,
Awakens the newness in you.
And creates a great picture of
Your potential
Your strengths
The totally new you.

-


25 MAR 2024 AT 1:22

Splashing the colours of rainbow dreams
Sweetness of love, joy and spectrum of new regimes....
Showers of blessings and bliss to your lives...
Wishing you the day of colors
to cheris life with smiles...

-


6 FEB 2024 AT 14:26

इस रात के अंधेरे में , ग़ुम मत हो जाना।
ज़िन्दगी इम्तेहान लेगी, तुम बिना रुके चलते जाना।
हो सकता है,तुम्हें ये अंधियारा खूब सताए।
तुम क्या हो, ये हक़ीक़त भी तुमसे छीन जाए।
तुम्हें अंदर से झकझोर जाए।
पर तुम साहस बनाए रखना,विश्वास बनाए रखना।
ठोकर खाकर ठहर मत जाना। तुम्हें कुछ अलग है कर दिखाना।
लाख अंधेरों में एक सूर्य-किरण तुम्हारे इंतेज़ार में है।
अब मुकाम नज़दीक है, ये सुबह बस तुम्हारे इंतेज़ार में है।

-


1 FEB 2024 AT 18:59

The life must go on..
It's your journey do not get frown..
The more you fail,the more you learn
the more your thought gets scroll
The more your mind gets under your control
The Greater the pain you bear...
more blessings gonna rain my dear...
Be courageous to phase challenging situations...
Be strong from inside narrations
overcome from scavanging mindly aggregations...
Clear the fog of misconception my soul
You have to climb that mountains goal
It's a long journey my friend go for it and walk-on...
Don't get bounded in this comfort zone...
Because some roads are made just for you to walk alone........

-


10 JAN 2024 AT 1:45

it was the pleasant sunshine
when i found you as mystry chime
clingged with the melody of your songs
don't kniw when it
became the tune of rythemic norms
it is so pure so devine
like a river flows with its greatness
into the mood swings reverine
the pearl of life
is still somewhere
singing a song that thrive ..

-


Fetching Poornima Gontiya Quotes