Khush kismat hai wo log
Jinhe koi duaon me magta hoga
Wrna pasand to yaha koi na koi,
Kisi na kisi ko kar hi leta hai-
kisi se jab dooriyan mahsoos hone lage
Tb kisi aur ke kareeb ho jana hi behtar hota hai-
एक चेहरे के पीछे कई चेहरे ।
जिस तरफ़ देखो , हर शक्स बस फायदे के लिए रिश्ता जोड़ने वाला ।।
गैरो से शिकवा ,शिकायत कैसी ।
अक्सर अपनो के हाथों में ही दिखता खन्ज़र ,
बदन में जख़्म दे जाने वाला।।
अब खुशी न कोई दर्द रूलाने वाला ।
अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला ।।
कोई नहीं याहा उम्र भर साथ निभाने वाला ।
एक मुसाफ़िर की तरह है सबकी दुनिया।
कोई जल्दी तो कोई देर से जाने वाला ।।
-
मतलब पूरा हो जाए, तो अपने भी बदल जाते है ।
सामने देख कतरा के निकल जाते है ।।-
खराब हो जाते है रिश्ते भी ,लिबासो कि तरह
छोड़ देने से भी, और हर वक़्त पहने रहने से भी
-
जो कल तक जान, जान कहते थे
आज उन्हें हमारा हाल पूछने तक की फुरसत नहीं-
बस इतनी रहमत रखना ए- खुदा ।
की अब की बार ,कोई जिंदगी में आए तो इश्क़ बनकर आए
सबक नहीं ।।-
जिस राह से लौट कर आना न हो मुमकिन,
उस राह कदम बढ़ाना नहीं।
रखना अपनी भी हस्ती सलामत ,
इश्क में खुद को खोना नहीं ।
पागल से फिर रहे हो जिसके पीछे
मुमकिन है ,
वो सीने से तो लगाए तुम्हे ,मगर दिल में बसाए ही नहीं
-
प्यार और भरोसा एसी जीज है ,
जो जहाँ पे खो जाए वहा से दुबारा कभी नहीं मिलता ।-
Kuch log apse pyaar karte hai ,aur
Kuch log apse jo pate hai usse pyaar karte hai
Fark hai dono me
SAMJHO-