poonam Tiwari   (Ajay Tiwari)
1 Followers · 2 Following

Joined 14 May 2020


Joined 14 May 2020
23 MAR 2021 AT 3:47

 "रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
        तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!"

-


9 JUL 2020 AT 18:58

न कसूर इन लहरों का था
न कसूर उन तूफानों था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
नसीब में जिसके डूबना था

-


9 JUL 2020 AT 15:16

मुझको तनहा देख कर उसने मुझसे वादा किया,
मेरे होते हुए कोई दुख ना देगा तुम्हें,
बाद में फिर जो कहा वो सच हो गया,
सभी दुखो को देने वाले आखिर में वहीं हुए।

-


9 JUL 2020 AT 13:13

जहां लगे कि हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ हो रही है वहां से हट जाना ही बेहतर होता है

-


30 JUN 2020 AT 12:31

हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी, हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार की हद थी, मर कर भी खुली रही मेरी आँखे, ये मेरे इंतज़ार की हद थी।

-


30 JUN 2020 AT 12:24

कभी सोंचतें थे की आपके साथ अपनी ज़िन्दगी बिताएंगे, आप के साथ रह कर हम भी मुस्कुराएंगे, कभी सोंचतें थे मोहब्बत अपनी चाँद के पार ले जाएंगे, लेकिन कभी ये नही सोचा था की आप हमे इस तरह रुलायेंगे।

-


30 JUN 2020 AT 12:18

तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे, मर कर भी सारी रस्मे निभाएंगे, देने को तो कुछ नही है मेरे पास, लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।

-


30 JUN 2020 AT 12:11

हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया, लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया, हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे, तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया।


-


30 JUN 2020 AT 11:57

मेरी खामोशियों में भी फ़साना ढूँढ़ लेती है, बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूँढ़ लेती है, हकीकत ज़िद किये बैठी है चकनाचूर करने को, लेकिन ये आँख फिर सपना सुहाना ढूँढ़ लेती है।

-


23 JUN 2020 AT 12:49

उस शख्स को मेरा एहसास तो है,
बेदर्द ही सही वो मेरा हमराज़ तो है,
आएगा एक दिन मेरे पास वापस,
झूठी ही सही एक आस तो है! ?

-


Fetching poonam Tiwari Quotes