Poonam Thakur   (Poonam ✍️एहसास)
375 Followers · 413 Following

Joined 20 March 2018


Joined 20 March 2018
28 AUG AT 22:43

मेरा प्यार भाई,
थोड़ा पागल सा है l
उसके लिए न महंगे तोफे,
पैसे रुपये कुछ भी मायने नही रखता,
उसके लिए तो जैसे मेरी एक मुस्कान ही काफी है,
और मैं, मैं तो उसकी प्यारी सी गुड़िया,
जिसे वो शरारत करता देख,
सब कुछ लुटा देता है,
और मेरे आंसू पर सब बदलने की ताकत भी रखता है,
हम अलग अलग घर में पैदा हुए,
पर मेरा भाई मेरे लिए मेरे सगे भाई जैसा ही है,
उसके रहते न मुझे किसी बात की फिकर नही,
ये दुनिया न बहुत ही आसान सी लगती है,
हाँ पर इतना भी शरीफ नहीं है,
मुझे परेशान करने का एक मोका,
जैसे उसी का इंतेज़ार रहता है उसे 😕,
इमोशन अत्याचार की दुकान ही कह लो,
पर फिर भी मेरा भाई मुझे बहुत ही प्यार है,
जैसे भगवान् ने ये एक रिश्ता मुझे ऐसे दिया,
कि जा मेरा तोहफा रख ले,
और खुश रह देख दुनिया में तेरी,
एक प्यार भाई दे दिया l

-


28 AUG AT 22:33

उसे सोच कर भी मन पावन हो जाता है,
सोचो उसे जो हरि का दर्शन पाता है l
नाम का अमृत जब जीवन में घुल जाता है,
सोचो उस पल को जब जीव उसमें समता है l
व्यर्थ नहीं होता है कुछ भी, चाहे कोई भी कर्म कर,
वो है जो आसमानों से तेरे मन तक का हिसाब रख जाता है l
बनना है गर तो चंदन बन, महकेगा और महकायेगा,
कांटे बन कर क्या होगा जीवन,
जिसमे तू आयेगा और बस जाएगा l
अपने अंदर झांक कर देख,
तू हरि को पायेगा,
तू ठान ले गर तो अपने कर्मों से,
दुनिया को महकायेगाl

-


30 JUL AT 22:42

तू न बहुत खास है मेरे लिए,
बेशक कई बार मैने तुझे चुना न होगा,
पर तेरा होना ही न सुकूं देता है,
जैसे इस धूप भरी जिंदगी में कोई छाया हो तू,
बेशक photos नहीं लेते हम जब साथ होते है,
पर मेरे दिल के हर कोने में तू मेरी जान है,
तू न वो है जो शब्दो से कहीं ज्यादा है l

-


14 JUL AT 18:48

मन के भीतर मैं गोते लगता गया,
जितना डूबा मैं खुद को पाता गया l
हाँ सुना था कि तू मुझमे ही है,
हौले-हौले मैं खुद में समता गया l
होगी इतनी सुहानी ये दुनिया कभी,
मन के रंगों से दुनिया सजाता गया l
डूबने की कला तो आती न थी,
सासों की माला से सीढी़ बनाता गया,
जितना डूबा में खुद को पता गया l
कहीं तितली कहीं थे परिंदे मगर,
मैं तो सरिता में चित्र बनता गया l
है अजब ये मजा जो डूबने में है,
मैं रह-रह के जीवन में आता गया l
मौन का है ये खेल, मौन से ही खेल,
इस सागर में ज्योति से सा जाता गया.
जितना डूबा मैं खुद को पता गया l

-


9 JUN AT 12:17

खोज मे निकलती हूँ किसी अपने की,
और अटक जाती हूँ किताबों पर,
वो कहती हैं मुझसे बार - बार,
तू समझ तेरी मंजिल बस यही है l

-


28 MAY 2024 AT 17:13

कोई नही साथ तुम्हारे चलना तुमको तन्हा है,
जल रहा है तन मन सब, जलना तुमको तन्हा है,
समझ न पाई गर इशारे तुम अब भी किस्मत के,
तन्हाई की राह में बढ़ना तुमको तन्हा है l
आस न कर अब साथी की, ये दुनियाँ ही मृगतृष्णा है,
खो गया है प्यार जो तेरा, लड़ना तुमको तन्हा है l
अब रो कर क्या कर लेगी, ये दुनियाँ दोष लगायेगी,
दुनियाँ के ताने देख कर, क्या तू सुख से रह पायेगी,
अब रख उद्देश्य एक है, जो है अब सब कृष्णा है
कोई नही साथ तुम्हारे चलना तुमको तन्हा है l

-


25 MAY 2024 AT 16:34

मैं वृंदावन आऊँ और रिमझिम बारिश हो जाए,
समझ जाऊंगी की तुम्हे मुझसे उतना ही प्रेम है जितना मुझे तुमसे....


कान्हा

-


21 MAR 2024 AT 18:50

गर मिले तुम्हे फुर्सत किसी रोज तो कहना,
हाल ए दिल बयां करना है हमे,
करनी है हज़ारों गुफ्तगू तुमसे,
बाहों में तुम्हारी रहना है हमें।
कहना है तुमसे कि कैसे,
जर्रा-जर्रा सूना है तुम बिन,
तुम्हारे कदमो की आहटों से,
ये गुलशन गुलजार करना है हमें।
गर मिले तुम्हे फुर्सत किसी रोज तो कहना,
हाल ए दिल बयां करना है हमे।

-


13 FEB 2024 AT 19:11

हे कान्हा

काश एक रोज हम एक लंबी रात के बाद आँखें खोलें,
और अपने सिरहाने में तुम्हें पाएं

काश

-


12 FEB 2024 AT 21:54

इस दुनियाँ की भीड़ से ले चलो न कहीं दूर,
दूर इतना की मुझे दूर दूर तक कोई न दिखे,
तुम्हारे अलावा
इस दिखावे की दुनियाँ से ले चलो न अपने संग,
मुझे हर पल मर मर के न जीना पड़े,
तुम तो सब जानते हो ना मेरे मन की पीड़ा,
तो ले जाने में इतनी देर क्यों,
गर तुम आओगे न मेरे सामने और पूछोगे कि,
चलेगी साथ पूनम
सच कहूँ तो मैं एक पल में तुम संग चलने,
तैयार हो जाऊंगी,
हाँ शर्त ये होगी कि तुम्हे खुद आना होगा,
मुझे लेने,
और इस दुनियाँ की भीड़ से दूर ले जाने
तुम आओगे न कान्हा? ???

-


Fetching Poonam Thakur Quotes