Poonam Raghuwanshi   ("Poonam")
168 Followers · 22 Following

read more
Joined 30 October 2019


read more
Joined 30 October 2019
12 FEB 2023 AT 19:48

प्यार वह एहसास है
जो प्यार करने वाले की खुशी पर मरता है
वह उम्र जो भी हर हिस्से में प्यार जीता है
लोग प्यार को शादी की बंदिशों में बांध देते हैं
और शादी के बाद किसी से प्यार का ना होने को
हम अपने संस्कार मान लेते हैं
किसी और के प्यार को
कोई और मंगलसूत्र में बांध देता है
और करे ना कोई गलती वो
उसे मर्यादा का नाम देता है
प्यार वह एहसास है
प्यार करने वाले की खुशी पर मरता है

-


12 FEB 2023 AT 19:41

लोग हमें जितना रोकते हैं
हम उतना आगे बढ़ जाते हैं
मिट्टी में रहकर भी हम चांद तारे लाते हैं
कोशिश करते हैं
चाहे पल पल मर जाते हैं
लड़ जाते हैं
ना उम्मीदी के तानों से
फिर उम्मीद ही पाते हैं
पकड़ लेते हैं लोग हमें
फिर मुश्किल से छुड़वाते हैं
रहते हैं अक्सर तन्हा ही
क्यूकि जीतना हम चाहते है
लोग हमें जितना रोकते है
हम उतना आंगे बड़ जाते है
मिट्टी में रहकर भी
हम चांद तारे लाते हैं

-


3 NOV 2022 AT 10:14

मर जाना पड़ता हैं
अपनी ख्वाहिशों को ही दबाना पड़ता हैं
और हर एक लम्हे के लिए लड़ना पड़ता हैं

-


30 APR 2021 AT 20:00

❤❤Tumhara ehasas ❤❤




Plz read the caption

-


2 APR 2021 AT 12:12

तुम्हारी महज़ मजाक में कहि कुछ बातों को हम
इश्क़ मान बैठे है,
आज कल धड़कती है हमारी धडकने सिर्फ तुम्हारे नाम से हम तो बस तुम्ही को अपनी सुबह शाम जान बैठे हैं।

-


5 MAR 2021 AT 19:26

पापा को लगता हैं उनकी बेटी का भविष्य
किसी नौकरी करने वाले
लड़के से शादी कर देने से बनेगा।
कैसे समझाऊँ मे उन्हे की उनकी बेटी का भविष्य उसकी अपनी नौकरी से बनेगा।

-


4 SEP 2020 AT 12:41

किसी से खफा नहीं बस खुद से उदास हूं,
जर्रा जर्रा टूटी हू इतना कि अब तो टुकड़ों में सबके पास हूं।।।

-


2 JUL 2020 AT 21:41

टूट गया हूं अंदर से फिर भी मैं मुस्कुराता हूं
दो वक्त की रोटी के खातिर मैं हर रोज मेहनत करने जाता हूं
है नहीं कोई अपने मेरे खुद को दर-दर भटका पाता हूं
मिलती है जो रूखी सूखी बस वही खुशी से खाता हूं
टूट गया हूं अंदर से फिर भी मैं मुस्कुराता हूं
आंखों से कुछ धुंधला सा दिखता, सुन मैं कुछ ना पाता हूं लड़खाड़ती है जुबां मेरी ढंग से कुछ ना कह पाता हूं
हर सुबह काम की तलाश में मीलो चलता जाता हूं
टूट गया हूं अंदर से फिर भी मैं मुस्कुराता हूं
कल मिला ना मिला सोच कर आज ही थोड़ा ज्यादा खाता हूं
बे सहारा हूं मैं बचपन से अब तक मैं ना कुछ पाता हूं
रहता हूं मैं जब अकेला तो शमशान चला जाता हूं
दो वक्त का सुकून लेकर मैं वहीं से लौट आता हूं
टूट गया हूं अंदर से फिर भी मैं मुस्कुराता हूं
दर्द क्या है मुझको यह मैं खुद से भी ना कह पाता हूं कल हो ना हो सोचकर हर रोज सुकून से सो जाता हूं
टूट गया हूं अंदर से फिर भी मैं मुस्कुराता हूं

-


31 MAY 2021 AT 10:58

मुझे अब भी समझ ना आया है की क्यों
जिस जिस से दिल लगाया है उसने उतना ही दिल दुखाया है

-


27 MAY 2021 AT 8:44

Vo rote hue bhi muskura deta ha
Jo me keh du usse ki
Me hun na❤.....

-


Fetching Poonam Raghuwanshi Quotes