Poonam kushwaha   (मस्तमौली poonam🦋🦋🦋)
1.5k Followers · 14 Following

read more
Joined 10 June 2020


read more
Joined 10 June 2020
22 JAN 2022 AT 11:52

उसने बड़ी सहजता से स्वीकार कर लिया
अपने से दुगुने उम्र केआदमी से विवाह करना
कल रात सुना था उसने की
बाबू मां से कह रहे थे
" बड़े लोग हैं मेरा सारा कर्जा माफ कर देंगे"

-


12 JAN 2022 AT 14:21

काश लौट पाना आसान होता
तो लौट जाती
स्याही कलम में
काजल डिब्बी में
फसलें खेतो में
और
ब्याही बेटियां मायके में

-


25 MAY 2021 AT 9:11

मैं कैसे कह दूं कि
" मर्द होना आसान है"
मैने देखा ही नहीं कभी
अपने पिता को अपना दर्द बांटते हुए

-


6 JAN 2021 AT 18:55

"खुद ही" को खुदा माना
"खुद ही"सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही
नहीं पैदा होता साहेब
हमने "खुद ही " से इश्क़ किया

-


21 DEC 2020 AT 18:44

ना देख तू खुद को दुनिया की नजरो से
ना समझ की तू सुंदरता की मूरत नहीं
जिसे होनी होगी मोहब्बत तुझसे खुद हो जाएगी
उसके लिए तेरी सूरत का खूबसूरत होना
जरूरी नहीं

-


10 JAN 2022 AT 17:59

मैंने देखा है ज़माने को एक जमाना होते
उड़ती खबरों को पुराना होते
क्यूं है उदास तू एक नाकामयाबी से
मैंने देखा हैं खंडहर को फिर आशियांना होते

-


9 JAN 2022 AT 9:42

मैं तो मुस्कुराऊंगी
जिंदगी रूठे तो रूठे मेरी बला से

-


4 DEC 2021 AT 12:03

किताबो में सूखे हुए गुलाब बताते है
इश्क हमारा आज भी ताज़ा है

-


3 DEC 2021 AT 17:08

वो कभी ख़्वाब नहीं देखती थी राजुकमारो के
मालूम उसे भी था राजकुमार केवल राजकुमारीयो को मिलते है
वो आम सी लड़की थी उसे तलाश थी किसी साधारण
व्यक्ति की
जिसके साथ वो कदम से कदम मिला कर चल सकें

-


22 MAY 2021 AT 18:15

एक दौर बीत गया मुझे ये अहसास होने में
की कुछ रिश्ते फक्त मेरी तरफ से थे

-


Fetching Poonam kushwaha Quotes