When someone wants to disturb the peace of life and try to convert your happiness into trouble
Le Me: Ghanta hi fark nhi padta👎🏻
-
जिद्दी तो मै बचपन से ही हूँ,और किस्मतवाली भी
खास बात तो ये है
पहले जिद पापा पूरी करते थे
और अब हमसफर😍-
Some bonds are unexpected, unbelievable, real and special..
I just mean look at us..-
फर्क नही पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते है,
मेरे लिये यही काफी है कि मेरी पसंद को मै बेहद पसंद हूँ।
-
कुछ लोग दिखावा कर कर के इतने दिखावाटी बन गये कि अब उनकी जिंदगी भी उनसे दिखावा करने लग गयी।
-
Beauty Beauty करने वाले लोग अकेले रह गये और
दिल को समझने वाले लोग खूबसूरत जिंदगी जी गये।-
पहलें लगता था कि खूबसूरत पत्नी को बहुत प्यार और इज्जत मिलती है,
पर ये गलतफहमी भी दूर हो गयी जब उनका तलाक होते देखा।-
कुछ लोगों का दिल इतना छोटा होता है कि वो
ना तो किसी की तारीफ कर सकते है ना ही सुन सकते है।
-
वो एक अनमोल भाई
Noone understand कि वो कितना परेशान है।
Noone try to know कि उसकी खुशी किसमे है।
Noone feel कि उसका दिल भी दुखता होगा।
Noone see कि वो सबके लिए बहुत कुछ करता है।
Noone ask कि उसे किसी चीज की कमी तो नहीं।
Noone accept कि उसने हमेशा अच्छा किया है।
Noone think कि वो कभी सिर्फ अपनी नहीं सोचता।
-