Your investment plays
Important role in your life
जो बोएगा
वही कटेगा
In your business
Your Relationship
And everywhere .
कर भला तो
हो भला
कर बुरा तो
हो बुरा
— % &-
Wish me on 19th oct
Keep loving this beaut... read more
Sometimes you want to
Relax yourself
But God always perplanned
To crush your idea
-
कभी कभी किसी की मदद करके
सच में दिल से आवाज आती है
गलती कर दी मैने
मुझे ये बिलकुल भी नहीं
करना चाहिए था-
हिसाब सीधा रखिए
जो आपके करने की
कद्र ना करे
आप उनके लिए
कुछ भी ना करे-
खुश रहने का मूलमंत्र
किसी से कुछ भी उम्मीद मत रखो
और
किसी को भी अपना मत समझो
जो तुम्हारे पास आता है
खुद की खुशी के लिए आता है
इसलिए
अपनी खुशी का खयाल
तुम खुद रखा करो-
इंसान जिंदगी की प्लानिंग करता है
और भगवान
इंसान के मौत की प्लानिंग
कर चुका होता है-
मेरे आस पास सबकुछ
बिखरा बिखरा सा है
पर जाने कहा से ये
आवाज आती है की
मैं सबकुछ समेट लुंगी एक दिन
बिखरे हुए आशियाने को
फिर से सजा लुंगी एकदिन
अंधिया तो आती ही रहती है जीवन में
उसका असर भी खत्म कर दूगी एक दिन
-
मेरे बर्बाद हो जाने की उम्मीद में
जाने कितने लोगो ने
खुद को
बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है
-
जितनी मासूमियत में लिपटा
तुम्हारा छल था
उतनी ही मासूमियत से
छिपा मेरा दर्द भी था-