Poonam Jaiswal   (Poonam Jaiswal)
82 Followers · 43 Following

read more
Joined 6 April 2018


read more
Joined 6 April 2018
26 JAN 2022 AT 8:28

Your investment plays
Important role in your life

जो बोएगा
वही कटेगा

In your business
Your Relationship
And everywhere .

कर भला तो
हो भला
कर बुरा तो
हो बुरा

— % &

-


22 JAN 2022 AT 23:37

Sometimes you want to
Relax yourself
But God always perplanned
To crush your idea

-


21 JAN 2022 AT 14:08

कभी कभी किसी की मदद करके
सच में दिल से आवाज आती है
गलती कर दी मैने
मुझे ये बिलकुल भी नहीं
करना चाहिए था

-


10 JAN 2022 AT 20:11

हिसाब सीधा रखिए
जो आपके करने की
कद्र ना करे
आप उनके लिए
कुछ भी ना करे

-


24 DEC 2021 AT 20:23

खुश रहने का मूलमंत्र
किसी से कुछ भी उम्मीद मत रखो
और
किसी को भी अपना मत समझो
जो तुम्हारे पास आता है
खुद की खुशी के लिए आता है
इसलिए
अपनी खुशी का खयाल
तुम खुद रखा करो

-


10 DEC 2021 AT 17:13

इंसान जिंदगी की प्लानिंग करता है
और भगवान
इंसान के मौत की प्लानिंग
कर चुका होता है

-


3 DEC 2021 AT 19:52

मेरे आस पास सबकुछ
बिखरा बिखरा सा है
पर जाने कहा से ये
आवाज आती है की
मैं सबकुछ समेट लुंगी एक दिन
बिखरे हुए आशियाने को
फिर से सजा लुंगी एकदिन
अंधिया तो आती ही रहती है जीवन में
उसका असर भी खत्म कर दूगी एक दिन

-


21 NOV 2021 AT 19:24

मेरे बर्बाद हो जाने की उम्मीद में
जाने कितने लोगो ने
खुद को
बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है

-


15 NOV 2021 AT 22:50

I born to fight
And i will fight
Untill my death

-


14 NOV 2021 AT 10:20

जितनी मासूमियत में लिपटा
तुम्हारा छल था
उतनी ही मासूमियत से
छिपा मेरा दर्द भी था

-


Fetching Poonam Jaiswal Quotes