Don't escape, dont resist
Just aceept and adjust
That's life-
कीजिए केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी से कह देना
जय सियाराम 🙏🌺🌹🏵🪷🌸💐🌷🪻🌼-
कुछ लोग ना सुन जायें,
इसलिए कम बोलता हूं
कुछ बात ना बन जाए,
इसलिए कम बोलता हूं
यू तो है दिल में बंधा, बातों का समंदर
वो टूट गया, कोई रूठ गया, कहीं बाड़ न बन जाए
इसलिए कम बोलता हूं-
मैं शांत सी नदिया हूं, पल पल कल कल
ना रुकना, बहते जाना मेरा काम
सफर चाहे मुश्किल हो या आसान
बस आप में मिल जाना मेरा आखिरी धाम-
इस धरा से हर धरा के हर कण में, हर क्षण में, हर जन में, हर जन के हर मन में
सिर्फ
शिव हैँ-
यू ही नहीं छलकती पैमाने से मय
कुछ तो खास है मेरे बहक जाने में
यू ही नहीं हुए हम आपके दीवाने
कुछ तो बात है,
तुझमे, तेरे इश्क में, तुझे चाहने में 🥰❣️-
Yu दूर दूर की जान पहचान का प्यार
@useless and बेकार
Actual pyar is:
जब आप किसी को in out जानते हो
इसलिए जान देते हो 😎-
माना कि बहुत लंबी है अपनों के नामों की कतार
हर कोई नहीं है आपके अपनेपन का हकदार
भटको मत इस अनजान से जहान में
जिंदगी गुजर जाती है सच्चे प्यार की पहचान में
-