Poonam Goel   (Poonam)
165 Followers · 54 Following

Joined 9 May 2019


Joined 9 May 2019
9 OCT 2024 AT 7:34

Don't escape, dont resist
Just aceept and adjust
That's life

-


23 APR 2024 AT 11:29

कीजिए केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी से कह देना
जय सियाराम 🙏🌺🌹🏵🪷🌸💐🌷🪻🌼

-


20 APR 2024 AT 23:52

कुछ लोग ना सुन जायें,
इसलिए कम बोलता हूं
कुछ बात ना बन जाए,
इसलिए कम बोलता हूं
यू तो है दिल में बंधा, बातों का समंदर
वो टूट गया, कोई रूठ गया, कहीं बाड़ न बन जाए
इसलिए कम बोलता हूं

-


1 APR 2024 AT 8:18

एक उम्र कम है मुहब्बत के लिए 🥰
एक पल भी ना zaya करें अदावत में

-


21 FEB 2024 AT 17:08

मैं शांत सी नदिया हूं, पल पल कल कल
ना रुकना, बहते जाना मेरा काम
सफर चाहे मुश्किल हो या आसान
बस आप में मिल जाना मेरा आखिरी धाम

-


12 JAN 2024 AT 8:30

इस धरा से हर धरा के हर कण में, हर क्षण में, हर जन में, हर जन के हर मन में
सिर्फ

शिव हैँ

-


20 NOV 2023 AT 10:24

मौत तो यूँ ही बदनाम है
तकलीफें तो जिंदगी देती है

-


15 SEP 2023 AT 21:43

यू ही नहीं छलकती पैमाने से मय
कुछ तो खास है मेरे बहक जाने में
यू ही नहीं हुए हम आपके दीवाने
कुछ तो बात है,
तुझमे, तेरे इश्क में, तुझे चाहने में 🥰❣️

-


20 JUL 2023 AT 6:50

Yu दूर दूर की जान पहचान का प्यार
@useless and बेकार
Actual pyar is:
जब आप किसी को in out जानते हो
इसलिए जान देते हो 😎

-


27 APR 2023 AT 15:22

माना कि बहुत लंबी है अपनों के नामों की कतार
हर कोई नहीं है आपके अपनेपन का हकदार
भटको मत इस अनजान से जहान में
जिंदगी गुजर जाती है सच्चे प्यार की पहचान में

-


Fetching Poonam Goel Quotes