जिसमें खुल कर अपनी सारी मर्ज़ी लिखें!!
-
सब कुछ कहां बोल पाते है
ये अनकही बातें ही अल्फ़ाज़ बन जाते है।।
✍️✍️✍️✍️✍️... read more
1.Express there untold things by writing.
2.Nothing stucks in their mind after writing.
-
महलों की रानी देखो
शमशान निवासी "भोले" की दीवानी हुई
जात पात तो कलयुग की बातें है
सतयुग में पहले "प्रेम विवाह" की कहनी बनी!!-
आओ तुमको बताती हूं,
कैसे मैं अपने मन में हर बात दबाती हूं,
सोच कर तुम्हारी परेशानी
अपनी परेशानी तुम्हें नहीं बताती हूं,
तुमसे छुप अकेले में रो कर
मुस्कुराता चेहरा तुम्हें अपना दिखाती हूं,
मर रहा है चुलबुलापन मेरा
फिर भी शरारते कर तुम्हें हंसाती हूं,
बोल कर नहीं बता पाती
इसलिए कविता बनाती हूं,
और फिर कविता ही तो है ये एक बोल
अपनी "अनकही बातों" को फिर "अनकही बनाती" हूं!!-
सुबह से शाम , शाम से रात
और फिर रात से सुबह
गुजर जाती है,
तुम्हारा प्यार याद कर
मेरी आंखे भर आती है,
तुम्हारे बदलते अल्फाज़
मेरी अब नीदे चुराती है,
शिकायतें नहीं कर पाती तुमसे
इसलिए अब नींद नहीं आती है,
और इसी तरह हर रोज़ सौ सवालों
के साथ तुम्हारे ख्यालों में,
सुबह से शाम, शाम से रात
रात से सुबह हो जाती है!!-
देखो हमने सारी मुश्किल
पार कर सबको माना लिया
और तुम्हारे सिंदूर लगाते ही मैंने
"प्रेमिका" से "पत्नी" का पद पा लिया-
सात जन्मों का होगा
ये सोच कर आई हूं मैं,
अब तो अपने मां पापा
के लिए भी पराई हुं मैं,
इसलिए हर आस अब
तुमसे जोड़ आई हूं मैं!!-
1. Your one mistake is enough to remove your all good things.
2. Don't be emotional every time, think practically.-