POONAM   (Pen_of_ shayra)
155 Followers · 8 Following

Joined 25 April 2020


Joined 25 April 2020
21 OCT 2024 AT 1:13

If one gets good in return for good
Then why would person go to GOD
(यदि भलाई के बदले भलाई मिले
तो मनुष्य भगवान से क्यों मिले)

-


17 OCT 2024 AT 23:15

Your gratitude towards yourself should outweigh regrets in life.......

-


31 JAN 2022 AT 19:16

Accept it.....
Deal with it ....
Respect it or learn from it.....
Don't break by it....
Just glow with it....
And if you can't keep things going
then just don't even
Start the flow with it.....

-


25 JUL 2021 AT 22:26

मैं शायरा हूं तो तुम शायरी .....
में गहरी सांस हूं तो तुम जिंदगी.....।।।

में अगर आवाज हूं तो तुम मोसिकी....
में जब भी में हूं तो तुम बेखुदी.....।।।।

दुनिया ये सारी से ज्यादा हो तुम .....
खुशियों से जोड़े वो धागा हो तुम...... ।।।।

तुम हाेतो राहत है कम है ये गम .....
तुम हाेतो खुद से भी ज्यादा है हम ....।।।

तुम हाेतो रूह है नरम सी ....
तुम हाेतो पूरे है हम भी .....।।।।

-


11 JUL 2021 AT 18:00

एक सवाल था तुमसे ......सुनोगे ?

मुस्कुराहटों में साथ मुस्कुरा रहे हो ..
कल मायूसी में साथ दोगे?

आज जब बोलती हूं सब सुनते है , तुम भी ..
कल जब मैं खामोश रहूंगी , सन्नाटा होगा .. सुनोगे ?

आज भीनी भीनी धूप का आनंद है ..
कल जब काली रात डराएगी तब जागोगे ?

आज भीड़ पीछे है और तुम्हारा भी साथ है ..
कल जब भीड़ से अकेली भीड़ूंगी .. भिडोगे ?

आज ये पतंग देखो क्या उड़ रही है ..
कल जब हवा बंद होगी .. साथ गिरोगे ?

अच्छे बुरे दिन सबके आते है ..
सुख में तो साथ हो .. दुख मे दिखोगे ?

एक सवाल था तुमसे ....सुनोगे ?

-


14 JUN 2021 AT 22:09

कभी किसी के साथ हमेशा
रहने के सपने सजाए थे .....
अब खुद के लिए नए नए
सपने सजना है......

कभी किसी के साथ बहुत
जगह घूमने के प्लान बनाए थे .....
अब mapa के साथ केदारनाथ
घूमने जाना है.......

-


8 JUN 2021 AT 21:49

Ane wale pal ke intezar
m mera ye pal bhi
piche chot gaya .......

Bahut khushiya thi mere
pass pr mera din
apni galtiyon pr
rote rote biit gaya....

Harr present ek unique
experience tha mera .....
Pr mera mann past or
future m ulajh kr rh gaya ......

-


6 JUN 2021 AT 9:20

कभी मैं उनका सर दर्द बनती हूं ....
तो कभी उनके सर दर्द का कारण
पूछती हूं ...

कभी अपने पसंद का खाना उनको
जबरदस्ती खिलाती हूं ...

तो कभी उनके पसंद का खाना
खुद अपने हाथों से बनाती हूं...

बहुत कम चीज़े हैं जो मुझे डरा पाती हैं ...
पर उनकी नाराजगी से मैं बहुत डरती हूं...

चाहे कितनी भी परेशानियां सामने हों ...
पर उनकी एक मुस्कान देखकर
मैं सब भूल जाती हूं ...

ये सब आज तक उनसे कहा नहीं...
पर वो मेरे PAPAJI हैं जिनसे मैं
सबसे ज्यादा प्यार करती हूं...

-


16 MAY 2021 AT 16:24

log sunte sb h ...
log sunate sb h....
log Smjhte sb h .....
log Smjhate sb h ....
Prr jab khud pe aati h na ....
log seekhte tab h!!!!

-


26 APR 2021 AT 23:17

Jhoot itna bhi mt bolo ki rishta hi khatm ho jaye ......
Or
Sach utna hi btao jitna samne wale ko hajm ho jaye .......

-


Fetching POONAM Quotes