तुम ऐसी तो ना थी।
-
मेरी पार्श्वचित्र पर आपका स्वागत है।
मैं आशा करती हूँ कि आप कुंडलन करते हुए ज़रूर मु... read more
मालूम ना था मुझे,कि यूँ भी बदलेंगे रिश्ते।
हालात और सहूलियत देखकर,बदलते देखे हैं मैने
वो जो लगते थे फरिश्ते।
-
What is so unique about her?they asked.
The fact that she has so many personalities but none of them
is fake,was the answer.-
वो जो खुद रोके भी मुझे हंसा देते है,
वो जो खुद गिरके भी मुझे संभाल लेते है।
वो जो हर जरूरी काम भी मेरे लिए टाल देते है,
और हर परेशानी में मेरी ढाल बन जाते हैं।
मेरे हर दर्द को अपना बना लेते हैं,
और खुद का टुटा दिल मेरे लिए
बस यूँही हंसी में टाल देते हैं।
ये मेरे फरिश्तों से दोस्त,
मुझे परिवार सा ही एहसास दिलाते हैं।-
ये जो जन्मों के वादे हैं ना,
ये अक्सर जिस्मों पे आकर रुक जाते हैं।-
कैसे कहे कोई नहीं है हमारा।
शाम की चाय रोज
बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।-
To the person whom I love the most,
And who loves me the most.
Who hold my hand everytime I was falling,
Who gave me courage everytime I was failing.
Who gave me the strength because of which I am smiling,
Who gave me the smile because of which I am healing.
Whom I irritate the most in my boredom,
Who will be the proudest when I will be ruling my kingdom.
You are my forever king,
And I want to see you smiling everytime I blink.
-
भूल जाने की शिकायतें आज वो करते हैं,
जिन्हें याद नहीं था मेरा होना भी।-