क्या फर्क पड़ता है कि असल में हम कैसे हैं
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं..!!
❤🥰❤-
❤🥀HBD....20 october🥀❤
#.🥀... read more
ये लाल रंग से मलाल कैसा
समझते हैं इसे सब अभिशाप के जैसा
यह अभिशाप नहीं नारी का सम्मान है
यह पाप नहीं पूर्णता की पहचान है
तुम्हें क्या पता औरत कैसा दर्द झेल जाती है
रिसता है खुन जिंदगी बिखर सी जाती है
ये खुन ही नारी को पुरा करता है,
इसके बिना ये समाज उसे अधूरा कहता है ✍
-
आपकी साइकिल पर बैठ कर फिर घूमने का मन करता है,
आपकी आवाज से फिर बेटी सुनने का मन करता है,
आपके साथ बिताया हर लम्हा फिर से जीने का मन करता है,
पता है आपका आना मुमकिन नहीं है,
फिर भी आपके साथ रहने का मन करता है
Miss you Bau ji🙏-
दूसरी वाली हमेशा पहली वाली से खतरनाक होती है,
Corona लहर की बात कर रही हूँ मोहब्बत के मरीजों..!!
❤😀❤-
चाह कर भी नौकरी को छोड़ नहीं सकते,
मिडिल क्लास में शौक से ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं..!!
❤🥰❤-
बनारस के रस में तुम,
गंगा की लहरों में तुम,
बनारस के शोर मे तुम,
बनारस के सुकून मे तुम,
हर गलियों, घाटों में तुम,
गूँजती खिलखिलाहटो मे तुम,
कदमों की आहटों में तुम,
अस्सी घाट की मुस्कान में तुम,
मणिकर्णिका घाट के ताप मे तुम,
दिन दोपहरी रात में तुम,
सुबह की अजान में तुम,
शाम की गंगा आरती में तुम,
बनारस की हर यादों में तुम,
तुझमे बनारस और मुझमें तुम..!!
❤❤❤-
कभी किसी के इतने भी करीब मत जाना कि,
वो मजाक में भी कुछ बोले तो आपको बुरा लग जाए ..!!
❤😥❤
-
बेटियाँ नशीब से तो
बेटे दुवाओ के बाद आते हैं,
अजी वो लडके है जनाब
कुछ जिम्मेदारियों के साथ आते हैं
आधी उम्र जिम्मेदारियां
समझने में गूजर जाती हैं,
तो आधी उसे निभाने में
पुरा बचपन किताबों में
गूजर जाता है
तो जवानी कमाने में
ये जिम्मेदारियां
उम्र के साथ बढ़ती है
ये बुढापे में भी कम नहीं होता
अजी कौन कहता है जनाब
लड़को की जिन्दगी में गम नहीं होता..!!
❤🥀🌹-