Pooja Yadav   (Pooja Banarasi ✍)
639 Followers · 1.0k Following

read more
Joined 30 October 2020


read more
Joined 30 October 2020
7 APR 2021 AT 8:06

क्या फर्क पड़ता है कि असल में हम कैसे हैं
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं..!!
❤🥰❤

-


8 MAR 2021 AT 7:40

प्रतीक्षा मीरा सी,
परीक्षा सिया सी....!💕❣

-


21 DEC 2020 AT 15:46

ये लाल रंग से मलाल कैसा
समझते हैं इसे सब अभिशाप के जैसा


यह अभिशाप नहीं नारी का सम्मान है
यह पाप नहीं पूर्णता की पहचान है


तुम्हें क्या पता औरत कैसा दर्द झेल जाती है
रिसता है खुन जिंदगी बिखर सी जाती है


ये खुन ही नारी को पुरा करता है,
इसके बिना ये समाज उसे अधूरा कहता है ✍

-


20 APR 2021 AT 13:30

आपकी साइकिल पर बैठ कर फिर घूमने का मन करता है,
आपकी आवाज से फिर बेटी सुनने का मन करता है,
आपके साथ बिताया हर लम्हा फिर से जीने का मन करता है,
पता है आपका आना मुमकिन नहीं है,
फिर भी आपके साथ रहने का मन करता है
Miss you Bau ji🙏

-


20 APR 2021 AT 13:25

दूसरी वाली हमेशा पहली वाली से खतरनाक होती है,
Corona लहर की बात कर रही हूँ मोहब्बत के मरीजों..!!
❤😀❤

-


20 APR 2021 AT 10:15

चाह कर भी नौकरी को छोड़ नहीं सकते,
मिडिल क्लास में शौक से ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं..!!
❤🥰❤

-


19 APR 2021 AT 20:55

बनारस के रस में तुम,
गंगा की लहरों में तुम,
बनारस के शोर मे तुम,
बनारस के सुकून मे तुम,
हर गलियों, घाटों में तुम,
गूँजती खिलखिलाहटो मे तुम,
कदमों की आहटों में तुम,
अस्सी घाट की मुस्कान में तुम,
मणिकर्णिका घाट के ताप मे तुम,
दिन दोपहरी रात में तुम,
सुबह की अजान में तुम,
शाम की गंगा आरती में तुम,
बनारस की हर यादों में तुम,
तुझमे बनारस और मुझमें तुम..!!
❤❤❤

-


19 APR 2021 AT 8:03

कभी किसी के इतने भी करीब मत जाना कि,
वो मजाक में भी कुछ बोले तो आपको बुरा लग जाए ..!!
❤😥❤

-


18 APR 2021 AT 13:21

बेटियाँ नशीब से तो
बेटे दुवाओ के बाद आते हैं,
अजी वो लडके है जनाब
कुछ जिम्मेदारियों के साथ आते हैं

आधी उम्र जिम्मेदारियां
समझने में गूजर जाती हैं,
तो आधी उसे निभाने में
पुरा बचपन किताबों में
गूजर जाता है
तो जवानी कमाने में

ये जिम्मेदारियां
उम्र के साथ बढ़ती है
ये बुढापे में भी कम नहीं होता
अजी कौन कहता है जनाब
लड़को की जिन्दगी में गम नहीं होता..!!
❤🥀🌹

-


18 APR 2021 AT 12:58

शक नही मुझे यकिन है,
यहाँ कोई किसी का नहीं होता है..!!
❤🥀🌹

-


Fetching Pooja Yadav Quotes