हर रात की तरह
तुम मेरे सपनो में आओगे,
मगर हर नई सुबह की उम्मीद
लेकर नहीं आओगे।
— % &-
Graduation-B.SC
Preparation for compet... read more
तुम्हें याद करते करते
मगर अब तो वो रात
भी कम है तुम्हें
याद करने के लिए।-
हमने तो गैरो को भी
अपना समझा था मगर
हमे क्या पता था की वो
हमे अपना नहीं गैर समझते हैं।-
चिड़ियों की तरह आसमान में उड़ना चाहती हूं
बारिश की तरह रिमझिम बरसना चाहती हूं,
हवाओं की तरह तेज बहना चाहती हूं
लहरों की तरह आगे बढ़ना चाहती हूं,
चांद की तरह रोशनी करना चाहती हूं
धूप की तरह खिलना चाहती हूं,
ठीक इसी तरह में अपने मां-बाप
का नाम ऊँचा करना चाहती हूं।-
इतनी दूर नहीं जाना
की कोई चाहने वाला ना हो
ना कोई नफ़रत करने वाला
बस ऐसी जगह जाना है जहां
जा कर भी सबके दिलों में रहू।
-
हर पन्ने पर ख्वाब लिखा है
की तेरा साथ होना मेरे नाम लिखा है
हर पन्ने पर तेरा ही नाम लिखा है
क्योंकि हर ख्वाब पर तेरा ही खयाल रहता है।-
किसी के आने से यू
ज़िन्दगी खुशहाल हो जाती है
मगर किसी के जाने से
ज़िन्दगी थम सी जाती है।-
Happy Birthday chutku Bhai 😊❣️
God bless you😇.....
Tum jio 1000000... Saal😁
Many many happy returns of the dear 🥰
Wishing you very very very very happy Birthday💐🥰-