It’s better to deal with small injuries rather than suffering from big wounds
-
तो एक माँ अपनी बेटी से कुछ यू कहती है ,,
ना जाने कब तो इस समाज के लिए
इतनी बड़ी हो गई
मेरे लिए तो आज भी मेरी नन्ही परी है,
हाँ जो कल तक मेरे घर के आंगन में घर घर खेला करती थी
आज उसने अपना असली का घर है लिया बसा
हाँ माना कि सब कुछ है यहाँ पहले जैसा
पर अब तू नहीं तेरी यादें हैं यहाँ
भले ही आज है तू दो बच्चों की माँ
मगर मेरे लिए तो आज भी है तू मेरी नन्ही जान
ना जाने क्यों होती है ये समाज की नीतियां ऐसी
की एक माँ को कर देती है अपनी बेटी से जुदा
शायद इसलिए ही भगवान का दूसरा नाम है माँ
क्योंकि वह अपना अस्तित्व छोड़
दूसरों का जीवन देती है जगमगा।।-
कई दिन कई रातें बीत गई तुझसे मिले हुए, मगर आज भी ये आँखें नम हो जाती हैं। जैसे ही तेरा चेहरा मेरी बंद आँखों के सामने आता है।।
-
Doing adventurous things in life , helps you to take more risks in life .
and , this will be the ladder towards your success.-
उसने कहा वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा ,
मगर उसको कौन समझाए
कि वक्त के साथ यादें धुंधली होती है पर प्यार नहीं।।-
Dad-
In the world full of fake candids and selfies.
The one , with whom we have very less number of pictures but the only one who loves us unconditionally ❤
-
मांँ एक ऐसा एहसास है ,
जो पास ना होकर भी पास है ,
और साथ ना होकर भी साथ है।।।-
साथ देना ही है तो तन्हाइयों में दीजिए ,
शहनाईओं में तो हर कोई देता है।।-