Pooja Singh   (©Pooja singh)
610 Followers · 581 Following

Joined 13 March 2018


Joined 13 March 2018
28 MAY 2020 AT 13:10

मैं चाहें खुद को कितना भी ढाल लूँ उसके मुताबिक
वो हर रोज़ मुझमें कोई ना कोई कमी ढूंढ ही लेता है।

-


28 MAY 2020 AT 12:43

तुम आओ तो हम भी सवारें खुद को
यूँ बेवजह हमको सवरना आया नहीं आज भी।

-


28 MAY 2020 AT 11:56

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
रुख्सत हो गया है मेरा सब कुछ
एक तेरे छोड़ जाने से।

-


24 MAY 2020 AT 11:14

उसकी यादें ही हैं जो
मुझे ज़िंदा रखती हैं
वर्ना ज़िन्दगी क्या है ;
महज़ मजबूरियाँ!

-


23 MAY 2020 AT 19:15

जब भी तेरी याद आती है
आँखों में आँसू बेहिसाब दे जाती है।

-


20 MAY 2020 AT 12:09

वो जो कहते थे
शब्द बहुत चुभते हैं तुम्हारे
मैंने ख़ामोशी का तोहफा दे दिया है उन्हें।

-


20 MAY 2020 AT 11:50

आँखें बहुत कुछ कहती हैं मेरी
तुम पढ़ने तो आओ कभी।

-


20 MAY 2020 AT 11:05

सुनो
अब लौट आओ न
सब्र कभी और आजमा लेना।

-


20 MAY 2020 AT 10:27

है एक दूसरे को समझना भी ज़रूरी
महज़ हाथों को थामना इश्क नहीं।

-


20 MAY 2020 AT 10:15

एक अरसा हुआ उनसे मुलाकात हुए
एक अरसा हुआ हमें खूबसूरत लगे।

-


Fetching Pooja Singh Quotes