अक्सर मैं खुद से ये कहती हूँ ,
तूफ़ान कि इस बवंडर को ,
अपने मन में थमाए बैठी हूँ।
क्या थी मैं ,
और क्या हो गयी
अब तो लगता है ,
सचमुच बहुत देर हो गयी ।
-
हज़ारों आंसुओं से चुकाई है हमने ,
मत पूछो य पीड़ कैसे छुपायी है हमने ।
आज भी खिलखिलाकर ही मिलते है सबसे ,
सचाई तो बस अंधेरी रात को दिखायी है
-
क्यू उलझाए रिश्तों कि धागे,
तेरी आहों से क्या होगा ,
क्या सब पहले स होगा।
कदम जो बढ़ चुके दूसरे रास्ते ,
क्यू तू फिर पीछे को भागे ।
तू चला भी जाए ग़र ,
तुझे सुकून ना मिलेगा ,
वीरान पड़े ह वो रास्ते ,
जहाँ थे कभी जशन मनाये जाते।
-
His love for me now :
Doors of his life is closed but window of his heart is open .
-
The little drizzle 🌧 of busily ,
Can wash the dust of stress.
The fresh💨 wind of talks,
Can vanish your tensions.
-
Which I can’t sing publicly.
But like to humming silently .
You are like password of my smile,
Key of my happiness.
Sometime I thought ,
What will I do if I lost this key 🫥-
वक्त थोड़ा ठहरता है।
शांत बैठा मन भी,
जजबातो का प्याला छलकाने,
को तरसता है।
दिन के शोर मे,
मौन था जो दिल मेरा,
तुमसे बाते करने को ,
मचलता है।
पर तुम हो कि,
चुप्पी साधकर बैठे हो,
व्यस्तता का बहाना बना,
अपनी ही धुन मे खोए रहते हो,
तुमसे नाराज़गी ज़ाहिर करने को दिल करता है।
जब रात का दिल धड़कता है।
-
We starts making web of arguments .
When it complets,
We find ourselves in this web.
All our life we try to ,
Come out of the web.
When the chain of this web break,
We come to end of the life .-
Peep in the mirror of your spirit,
Find out your shortcomings ,
Try to improve yourself.
Look positivity in others,
Try to implement it in your life.
Remain still in happiness and sorrow don't expect anything from others.
-
बहुत याद आते हो।
लालिमा से जब आसमां,
प्रकाशमान हो जाए।
सूरज जब रात के आगोश मे,
छिपता जाए।
तब तुम बहुत याद आते हो।
धीरे-धीरे तारो की चादर बिछती जाए,
तारो के बीच चाँद मुस्काए,
चकोर एकटक उसे देखता जाए।
इस दिल की बेचैनी बढ़ती जाए।
तब तुम बहुत याद आते हो।
-