Fold your legs and close your eyes, take any corner by your room side, just sit there for a moment and be quiet. Carefully... yes very carefully listen to that voice which is coming from deep inside.
Believe me it NEVER LIES!
Have faith and follow the path it show as that's the only way to be in sync and flow!-
There are some connections in which we have no desires to reach, no expectations to meet, no urge to speak and no complaints to treat. They are the epitome of trust and their only base is some unexpressed feelings and few unsaid words.
These connections are just so deep and soulful!-
मुकद्दर की मेहरबानियों की इन्तहा तब हुई
जब हमनें चाहा सुकून और आप मिल गए!-
उनका हाथ मेरे सर पर रखना और
मेरी आंखों से अश्कों का ख़ुद-ब-ख़ुद बह जाना
ये महज़ एक इत्तेफाक़ तो नहीं हो सकता!-
अश्कों को भरकर आंखों में मुस्कुराने लगे हैं
वो ज़रूरत से ज़्यादा ही खुश नज़र आने लगे हैं!-
छोड़ दिया है हमनें उनसे शिकायतें करना
वो कहते हैं मसरूफ़ हैं और हम मान लेते हैं!-
जो गिरा था कांधे पर तेरे
वो आंसू का कतरा नहीं था
दिल में छिपे दर्द का वो हिस्सा था
जो तुझसे मिलकर भीतर रुका नहीं था!-
जुनून-ए-जीत इस क़दर शामिल कर ख़ुद में
कि हर इम्तिहान के बाद हौंसले में इज़ाफ़त हो!-
पा ना सका जिसे, आरज़ू उसी की करता है
जिन्हें ना दोहराने की ली थी कसमें कभी
दिल अक़सर वही ग़लतियां करता है!-
जो बंधे नहीं बंधन में वो रिश्ते कुछ ख़ास हैं
मीलों दूर होकर भी, दिल के बेहद पास हैं!-