Novel Writing & Reading Platform!
Writer बनने का सुनहरा मौका पाएं Writers Benefit Program से हिन्दी, english, मराठी, बेंगली, मलायलम, तमिल, ओड़िया, गुजराती किसी भी भाषा में खुद की कहानी लिखकर लेखक वाली पहचान पाएं, 🖊️📗
और साथ ही नगद इनाम भी|
अधिक जानकारी के लिए register करें निचे दिए गए लिंक पर 👇
https://writer.pocketnovel.com/?referrer=pooja.sharma@pocketfm.in
-
जो हमारे पास हैं....
वो हमें खोने से डरते हैं....
जो हमसे दूर हैं....
वो हमें पाने के लिये मरते हैं....-
उम्र कहती है संभलते हुए जाएं ....
दिल कहता है थोड़ी नादानियाँ और सही ....-
हमारी मशरूफियत के हर लम्हे में है जिक्र आपका ....
जरा सोचो हमारे फुरस्तों का आलम क्या होगा ....-
हकीकत से रूबरू हुए ....
तो हमे ये एहसास हुआ ....
हम दूर जरूर थे ....
पर हमारी मोहब्बत अधूरी नही थी ....-
खुशनसीब है हम की आप हमें ख्वाब दिखाते है ....
शुक्र है हमारा की हम आपके ख्वाब देखते हैं ....
वरना हकीकत से रूबरू होना हमें बखूबी आता है ....-
मोहब्बत इतनी खुद्दारी से की है तुमसे ....
तुम्हारे बाद हम खुद के नही रहे ....-
ये दिल गलती कर बैठा है ....
खुद को भुला बैठा है ....
खुद को रुला बैठा है ....-
ये दिल .. किसी के बाप का जागीर नही है ....
कि लोग .. फैंसला कर सके यहां किस को बसाना है किस को नही ....-
एक अरसे से ....
थी आपकी ....
अरसा बदल गया ....
मगर चाहत अब भी वही है ....-