GOT HURT...
STOP TALKING...-
प्रत्येकाला कोणी ना कोणी गुरु असतो.
माणूस हा आयुष्यभर विद्यार्थी असतो. आयुष्याच्या प्रत्येक वळणावर.
प्रत्येक टप्प्यावर क्षणाक्षणाला भेटणाऱ्या. प्रत्येक व्यक्तीकडून आपण नेहमी काहीतरी शिकत असतो. त्या माझ्या असंख्य गुरूंना शतशः वंदन.
॥ गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः 🙏-
हर चीज प्यारी लगने लगती है
नजरिया कुछ इस तरह बदल जाता है
दूरियां भी कम लगने लगती है
गैर भी अपने लगने लगते हैं
जब दिल को धुन लग जाती है-
पहले दिल है दुखाते फिर
कहते माफ कर दीजिए
पास आकर दिल को छू कर चोट है पहुंचाते फिर कहते माफ कर दीजिए
छोटी-छोटी बातों पर रुठ है जाते खुद पर आए फिर कहते माफ कर दीजिए
-
जिंदगी के हर पल को
जिंदगी में आने वाले हर उस उतार-चढ़ाव को
जिंदगी में आए अपनों को परायों को
चाहे जिंदगी कैसी भी हो
खुशी से स्वीकार करो-
Because of something or someone
you are not able to focus on anything that's the disturbance.-
और तुम सामने आ गए
हमने अभी ख्वाब देखा था
कि उसे हकीकत बना गए
तुम्हारी बातें शुरू की थी
उन बातों में तुम बस गए-
हर किसी में अच्छाई ढूंढा कर,
गलत में भी सही ढूंढा कर,
बुरे में भी अच्छा ढूंढा कर,
खेल सब नज़रिया का है,
तू बस सबमें अच्छाई देखने वाली नज़र पैदा कर।-