मगर जो खोया है
उसी के अफसोस में रहेगा
तो जो मिला है उसे भी खो देगा-
I was very impressed with me
Because I tried to make today better than yesterday-
मगर जताना नही आता....!
लिखें तो हैं खत हजारों की तादात में...।
मगर तुम्हें सुनाना नही आता....!
सब को खबर है मेरे इश्क की कहानी की....।
अफसोस तो इस बात का है....!
बस तुम्हें ही नजर नही आता...।-
जब खुद से बात करती हूँ...,
दिनभर की सारी थकान दूर हो जाती है...।
जब मैं अपनी तन्हाही के साथ होती हूँ....,
मिलकर बाँट लेते है सारे गम...।
अंधेरों में भी चमकने लगती हूँ...,
जब भी अकेले में खुद के साथ समय बिताती हूँ...।-
सपनो को पूरा करने की...।
किसी को हराना नही है मुझे....,
बस खुद को एक बार आजमाना है...।
-
जब दिल से रिश्ते निभाते है
हर कोशिश करते है उस रिश्ते को बचाने की
जहाँ दिल से दिल मिल जाते है-
कैसे बयाँ करूँ अपने दिल के हालत को...,
क्यों वो मेरी खामोशी को भी पढ़ लेता है...?
मैं जिक्र न भी करू तो भी सुन लेता है..।
मुस्कुराकर हर ज़िद पूरी करता है वो मेरी...,
ऐसा लगता है मानो....!
मैं उसका चाँद और वो रात अंधेरी...।
दोनों साथ होंगे तभी होगी हमारी ज़िंदगी पूरी...।
-
जिस सुकून की तलाश में हम...,
न जाने कहाँ कहाँ भटकते है...?
वह तो हमारे भीतर ही छुप कर बैठा है...।
बस थोड़ा खुद के साथ समय बिताने...,
की जरूरत है...।
-
किसी को समझने में...,
जो जैसा दिखता है वो वैसा होता नही...,
जो जैसा होता है वो वैसा दिखता नही...।
-