Pooja Pathak(Anaya❤)   (Anaya❤)
224 Followers · 189 Following

read more
Joined 20 August 2018


read more
Joined 20 August 2018
30 JAN 2021 AT 14:23

दूसरों में बुराई ढूँढने से
खुद की अच्छाई उजागर नहीं होती..,
करते फिरते है जो दूसरों को बेनकाब
अक्सर,
उन्होने खुद़ अपनी शराफत की चादर
सिलाई नहीं होती....!!

-


12 SEP 2021 AT 23:52

Just to make u feel that how i feel without you.

-


18 MAY 2021 AT 22:58

I only judge the situations, not the people .

-


14 MAY 2021 AT 19:50

"Nature's Vengeance on Humans" -

( Nature can also be Brutal)

-


13 MAY 2021 AT 0:26

मैंने कभी अपना दर्द दिखाया नहीं
तो सबको को लगा कि
मुझे कभी दर्द हुआ ही नहीं....

हँसते हुए चेहरे से हर दर्द को ढक लेना मेरी आदत है
पर आखिर इसकी वजह क्या है,
ये कभी किसी ने सोचा ही नहीं ....

समझा ही नहीं मैंने की
दुनिया अब सिर्फ दिखावे की है
पर दर्द भी दिखाना पड़ता है
अफ़सोस ये मैंने जाना ही नहीं...

चलो सुकूँ है इतना की
दूसरों का दर्द महसूस होता है
मुझे,तो क्या हुआ जो फिर भी
किसी ने मुझे अपना माना ही नहीं....!!

-


27 APR 2021 AT 18:51


अब तो शिकायतें भी मुझे सिर्फ़ गैरों से हैं
अपनों से तो बस अब खामोशियाँ साझा होती हैं...!!

-


27 APR 2021 AT 18:30

ज़िन्दगी में कभी ऐसे मोड़ भी आते हैं जहाँ सबकुछ छोड़ देने में ही सुकून मिलता है

-


17 APR 2021 AT 16:55

कौन अच्छा कौन बुरा ??

हर इंसान सोचता है
मैं अच्छा हूँ, मेरे करीबी सब अच्छे हैं
मैंने तो हमेशा सिर्फ अच्छा ही किया है

इस हिसाब से तो पूरी दुनिया ही अच्छी है

सवाल अब ये है कि आखिर फिर दुनिया में बुरा है कौन ??
तो जवाब है
"नजरिया"...!!
जो अपने लिये कुछ और है,
दूसरों के लिये कुछ और ।।

काश हर इंसान दूसरों को अच्छा मानकर खुद की खाँमियों को देख कर सही करता
तो पूरी दुनिया वाकई अच्छी होती.

"हम तब अच्छे नही होते जब हम खुद को अच्छा कहते रहते हैं
हम तब अच्छे होते है जब हम दूसरों की कमी को नही उसकी अच्छाई को देखते हैं। "

-


16 FEB 2021 AT 22:41

Most painful thing in life is turning a "Forever" relation into "Never".

-


16 FEB 2021 AT 21:10

मेरे इंतज़ार की मुश्किलें तो तभी आसान हो गयी थी जब तूने नज़रे चुरा के वापस आने का वादा किया था....!!

-


Fetching Pooja Pathak(Anaya❤) Quotes