Happy women's day...
उन महिलाओं को जो लड़की पैदा होने पर बोलते हैं, अबकी बार तो लड़का ही हो जाता है।-
क्योकि लिखने के मामले में थोड़ी कच्ची हूँ।।
आजकल हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां लोग तरक्की के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं और वही तरक्की इंसानों को नुकसान पहुंचा रही है
-
जिस हिसाब से मैं खुद को सही साबित करने के लिए लड़ती रहती हूं , उसे हिसाब से तो मुझको LLB कर लेनी चाहिए
-
एक औरत अपनी जिंदगी में बहुत सारे रिश्ते निभाती हैं। लेकिन सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, वह बेटी का होता है, जिसमें वह कभी गलत नहीं होते।
और.... सबसे मुश्किल जो रिश्ता होता है वह बहू का होता है जिसको सारी जिंदगी निभाते निभाते हैं वह सही नहीं होती।-
जिंदगी उस मोड पर पहुंच चुकी है जहां,
हँसी सिर्फ खुद के हालातों पर आती है।-
आजकल के त्यौहार traditional की वजह से नहीं, Trend की वजह से मनाए जाते हैं।
-
जाने क्यूं...
सड़को पर मोमबत्ती लिए लोग झूठे लगते है,
इन्ही सड़को के किनारे बने घरों में कोई मां अपनी बेटी को मर्दों के खिलाफ आवाज न उठाने की नसीहत दे रही होगी।-
पति पत्नी का रिश्ता गाड़ी के दो पहियों की तरह बताया जाना जाता है। लेकिन वास्तविकता में............
-