उसकी आँखो में मै सदा महफूज़ रहु, बस इतनी सी जगह चाहिए।
हर दिन उसके दिल मे सिर्फ मेरी दस्तक हो, बस इतनी सी वफा चाहिए।-
Don't curse the one who have left you all alone. God has decided everything for everyone, and that decision could be as good as you won't expect and as bad as you can't imagine. Life is very short to love someone and to hate someone. Don't keep grudges for anyone because you never know your one curse will destroy their life.
-
तो क्या करोगे?
मुझे फिर से खुद के करीब महसूस कर पाओगे?
मेरे बिना,क्या तुम अपनी तन्हाई से लड़ पाओगे?
मुझसे दूर रहकर क्या मेरी यादों से मुलाकात कर पाओगे?
मुझसे बिछड़कर क्या तुम दिल से खुश रह पाओगे?
जुदाई की आग मे मुझे तपाकर क्या तुम आज़ाद रह पाओगे?
क्या तुम फिर कभी पहले की तरह मुझसे नज़रे मिला पाओगे?
-
ना कलम हू , ना स्याही हू , और ना ही किताब हू।
वो मौसम तो कब का बीत गया, अब तो मै सिर्फ एक ख्वाब हूँ।।
मैं दुआ हू, और कुछ मर्ज़ की दवा भी हूँ,
अब ठेहरति नही हू, क्योंकि मै सिर्फ हवा हूँ।
-©Pooja D.
-
आप किसी का दिन बना सकते हो,
किसी को कुछ पल की खुशी दे सकते हो,
किसी के जीवन मे उमीद की किरण जगा सकते हो,
किसी को उसके होने का एहसास दिला सकते हो
किसी को नकारात्मक से सकारात्मक की ओर ला सकते हो,
इसलिए मुस्कुराओ और अपने वातावरण को शुद्ध बनाओ।
-
बड़ी मुश्किल से उससे दिल लगाया था हमने,
उसने बड़ी आसानी से इस दिल को तोड़ दिया।-
वैसे तो हम हमेशा सबको हँसते हुए ही देखना चाहते है,
पर पता नही क्यों जब तुम्हें उसके कंधे पर हाथ रख कर मुस्कुराते देखा तो,
मेरा दिल उसी शन जल कर राख हो गया।-
किसी एक के जीवन की अधूरी किताब बनने से अच्छा है,
दूसरे कई जीवन की एक खुबसूरत पूरी कहानी बन जाओ।-
If you want to trust someone, trust them but not blindly because there is a word called loyalty, which is very expensive in today's era and everyone can't afford it.
-
किसी के पास बहुत पैसा है पर वो खुशी नहीँ,
किसी के पास असली खुशी है पर वो सुकून नहीँ,
किसी के पास वो सुकून है पर उसे यकीन नहीँ।-