गर्व से कहो हम हिन्दू है
*********************
इक नया सवेरा आयेगा, खुशियों का पैग़ाम वो लाएगा
हर घर में होगा अनाज, कोई पेट भूखा ना रह पाएगा
हर किसी को मिलेगा न्याय, कोई डर ना अब सताएगा
हर घर में गूंजेगा राम नाम, हर गली में अब भगवा लहराएगा
-
Poetess
Follow me on My Youtube channel👇
********************
जाने क्या बात हुई है ऐसी
मुझको मेरी कमी ही खलती है
तुमसे दूर जाकर अब
मैं भी खुश नहीं रहती हूॅं
तेरे पास आने की चाहत में
रतियाॅं गिनती रहती हूॅं
अब तो आ जा साजन मेरे
तेरे मिलन को मैं तो तरसी हूॅं-
ऐसे ही आगे बढ़ते चलिए
रास्ते में मुश्किलें मिलेंगी मगर
सपनों का दामन थामे चलिए
अपनी राह पकड़ के चलिए
ऐसे ही आगे बढ़ते चलिए
माथे पे सिलवटे मिलेंगी मगर
अपनों का हाथ थामे चलिए
जीवन के इन पगडंडियों पर
आप बस यूंही मुस्कुराते चलिए
-
********************************
ओ ! पुलवामा के शहीदों
हम बलिदान आपका याद रखेंगे
देश के लिए जो दी है कुर्बानी
उस पर हम अभिमान करेंगे
देश की शौर्य गाथाओं में
आपकी वीरता का गुणगान करेंगे
शहीद हुए जवानों को
फिर से हम प्रणाम करेंगे
उनके अमर बलिदानों का
दिल से हम सम्मान करेंगे
ओ ! पुलवामा के शहीदों
हम बलिदान आपका याद रखेंगे
हम बलिदान आपका याद रखेंगे— % &-
"हर रोज़ इन बाँहों का त्योहार आता है
इसे सेलिब्रेट ही बस एक दिन किया जाता है
ऐसे ही थोड़े ना प्रेमी युगल पार्क में पकड़े जाते है
इसी त्योहार का आनन्द वो हर रोज़ लेने जाते है" 😍❤️
#Hug_Day— % &-
सिपाही
***************
हम भारत के वीर सिपाही
देश की रक्षा करते है
सरहद पर खड़े होकर हम
देश के दुश्मनों से लड़ते है
सर्दी गर्मी धूप छांव
इसकी परवाह ना करते है
मातृभूमि की रक्षा को
हम सदैव तैयार रहते है
प्राणों की परवाह ना करते
दुश्मन को धूल चटाते है
भारत मां के लिए तो हम
प्राण न्योछावर करते है
हम भारत के वीर सिपाही
देश की रक्षा करते है-
हमको जान से प्यारा है
आज़ादी के परवानों ने
खून की होली खेली थी
तब जा के हमको
ये स्वाभिमान मिल पाया है
इस स्वाभिमान को ना हम मिटने देंगे
ना कभी ये तिरंगा झुकने देंगे
ये संकल्प हमारा है
यह गणतंत्र हमारा है
हमको जान से भी प्यारा है
हमको जान से भी प्यारा है
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳-
के कहता हो की यूपी में का बा
जे देख नईखे पावत यूपी के विकास बा
उहे फैलावत इ भ्रम जाल बा
झूठो के करत इ प्रचार बा
की यूपी में का बा
अब सुना, सुना सुना
हम बतावतानी की यूपी में का बा
सबसे पहिले ता महिला के सम्मान बा
अपराधीन खातिर खुलल कारावास बा
गुण्डन के मनमानी अब ना बा
मोदी और योगी जी के राज में
चारो ओर फैलल अब देश में विकास बा
का बा, अभी ओ केहू पूछी की का बा?
यूपी में भईल पूर्वांचल राजमार्ग के निर्माण बा
भाजपा सरकार में भईल बहुत काम बा
गिनावे खातिर लिखे लागब ता थाक जाई हमार हाथ बा
जरुरत बा ता बस खोल के देखे के आंख बा
अयोध्या में राम मंदिर के होत निर्माण बा
कोरोना के वैक्सीन के भारत करत अब निर्यात बा
अबो केहू पूछी का बा,,,
तह घूमी आवा गावे गावे
औरी पूछ ला लोगन के का विचार बा
जवाब मिल जाई ओइजे की का बा
लोगन के एकही बस अब आवाज बा
आवे के ता बा फेर से योगी जी के राज बा
का बा,,, अभियो बताई का बा
अब ई बात ना पूछे के कौनो सरोकार बा
चारों और गुजत बस अब योगी मोदी जी के आवाज बा
अब मत कही हा की यूपी में का बा
का नैखे हो हमरा यूपी में
बाबा जी के कृपा से भईल यूपी में बहुते विकास बा
खतम मैं गुण्डा राज बा, अब का चाही-
आज देखा चांद को, मैंने करीब से
कुछ बिसरी बातें गुजर गई, फिर आंखों के समीप से
सारा जग था सो रहा, उस अंधेरी रात में
मैं तो थी खोई पड़ी, उन पुरानी याद में
रात कब बीत गईं, दिन कब निकल गया
कुछ पता न चला उस रकीब की याद में
आज देखा चांद को, मैंने करीब से
कुछ बिसरी बातें गुजर गई, फिर आंखों के समीप से
उन पलों को याद कर, मैं सहसा ही हस पड़ी
सब कुछ भूलकर, मै आज थी कल में खड़ी
जब चिड़ियों की चहचहाट, थी पड़ी मेरे कानो में
तब मै अपनी तंद्रा से, थी अचानक जग पड़ी
तब देखा समय कितना, आगे है निकल गया
जहा थी मैं कल खड़ी, वो समय अब न आयेगा
रेत कब ठहरा है जो, अब ठहर जाएगा
वो तो मेरा स्वप्न था, जिसे थी मै ढूंढ रही
मेरा कल तो मेरे ही हाथों, अब रचा जायेगा
पूजा मिश्रा
@स्वरचित-
Today's_Mantra
*********************************
आप तब तक नहीं हारते
जब तक अपने मन से नहीं हारते
-